सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कवि सम्मेलन KAVI SAMMELAN

 कवि सम्मेलन 

आयुष कर्मचारी संघ के संरक्षक का जन्मदिन मना हर्षोंल्लास से

*आयुष कर्मचारी संघ के भाग्य विधाता के जन्म दिन पर आयोजित हुआ विशाल स्नेहभोज* आज आयुष कर्मचारी संघ के संरक्षक  पूर्व मन्त्री माननीय हरिशंकर खटीक जी  विधायक विधानसभा क्षेत्र जतारा के जन्म दिन के अवसर पर जतारा नगर मे स्नेहभोज का आयोजन किया गया।   जन्मदिन पर शुभकामनाएँ  देते गिरीश चतुर्वेदी  कार्यक्रम मे आयुष कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरीश चतुर्वेदी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ के संरक्षक  माननीय हरिशंकर खटीक जी का पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत कर उन्हे जन्म दिन की अनन्तानंत बधाई दी।  गौरतलब है कि बर्ष 2005 से निरंतर आयुष कर्मचारियो के हित मे विधानसभा सदन के साथ सरकार के मुख्य पटल पर कर्मचारियो की पैरवी करने बाले भाजपा नेता माननीय हरिशंकर खटीक जी लम्बें समय आयुष कर्मचारी  संगठन के संरक्षक का दायित्व संभाल रहे हैं।  इस अवसर पर उनके चाहने वालों मे जो जहाँ है वही से शुभकामनाएं देने की होड़ लगी है । शुभकामनाएं देने बालो मे गिरीश चतुर्वेदी, महेंद्र सूत्रकार, आमोल मालवीय, मानोज शर्मा, संदीप जैन, अशोक चौधरी, सतीश व्या...

डेंगू की रोकथाम के लिए आयुष विभाग भोपाल की अनुपम पहल

डेंगू की रोकथाम के लिए आयुष विभाग भोपाल की अनुपम पहल भोपाल ।। दिनांक 21.11.2019  भोपाल शहर मे डेंगू रोग के रोगियो मे हो रही वृद्धि  से भोपाल जिला प्राशसन मे हडकंप मचा हुआ है ,भोपाल के अस्पतालों  मे हर सातवें रोगी को डेंगू रोग पाजिटिव आ रहा है जिससे भोपाल जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर डेंगू से रोकथाम हेतु जानकारी दी जा रही है । आयुष विभाग भी डेंगू रोग की रोकथाम हेतु होम्योपेथिक दवाएं डेंगू रोग संवेदनशील क्षेत्रो मे वितरित कर रहा है आज इसी श्रृखंला  मे गोविंदपुरा डेंगू रोग संवेदनशील  क्षेत्र मे स्थित शासकीय प्राथमिक शाला जनता क्वार्टर  प्रतापनगर गौतमनगर क्षेत्र मे जिला आयुष अधिकारी के निर्देश अनुसार एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 600 रोगियों को लाभान्वित किया गया। शिविर मे खान शाकिर अली होम्योपेथिक चिकिसालय की चिकित्सक डॉक्टर मधुछन्दा घोष के मार्गदर्शन मे शासकीय  होम्योपेथिक महाविधालय के पी जी स्टूडेंट, खान शाकिर अली होम्योपेथिक चिकित्सालय की   ज्योति रैकवार ने दवाएं वितरित कर डेंगू रोग से बचाब की जान...

नियम विरुद्ध हुए स्थानान्तरण रद्द

भोपाल ।। आयुष कर्मचारी संघठन के प्रवक्ता संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया की गत दिवस विधानसभा में रायसेन जिले के आयुष कर्मचारियों के अनियमित  स्थानान्तरण का मुद्दा उठाया गया था । जिस पर संज्ञान लेते हुए आयुष अधिकारीयों ने इन स्थानान्तरणों को स्थगित कर दिया हैं ।  रद्द हुए स्थान्तरण  राज्य आयुष कर्मचारी संघठन की रायसेन इकाई ने इस मुद्दे हल करने में महत्वपूर्ण सहयोग देने पर माननीय श्री हरिशंकर खटीक ,प्रभारी मंत्री रायसेन श्री हर्ष सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ निकट भविष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर  को सम्मानित करने का फैसला लिया हैं । जिसकी तारीख शीघ्र घोषित की जायेगी ।

हरिशंकर खटीक बने विधानसभा में आयुष कर्मचारियों की आवाज

भोपाल ।। आयुष कर्मचारी संघठन के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया की आयुष कर्मचारी संघठन जो लम्बे समय से अपनी माँगों के सन्दर्भ में शासन स्तर पर मांग करता आ रहा हैं किन्तु शासन पिछले 3 साल से हमारी मांगों को गम्भीरता से नही ले रहा हैं ।  आयुष कर्मचारी संघठन के मुखिया खटीक जी से मिलते हुए हमारे इसी शोषण और प्रताड़ना को जतारा के विधायक श्री हरिशंकर खटीक ने विधानसभा में उठाया हैं श्री जैन ने बताया की माननीय खटीक जी ने रायसेन जिले में हुये नियम विरुद्ध स्थान्तरण ,महिला कार्यकर्ताओं की वेतन विसंगति ,सन 2009 में नियुक्त कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से नियमित करने और पदनाम परिवर्तन जैसे मुद्दों को उठाते हुए इस पर माननीय आयुष मंत्री महोदया से शीघ्र कार्यवाही की माँग की हैं । विधानसभा में आयुष कर्मचारी संघठन के माँग पत्र का उल्लेख करते हुए माननीय हरिशंकर खटीक जी ने कहा की आयुष कर्मचारी संघठन की 22/06/2019 को ज्ञापन के माध्यम से की गयी माँगे पूर्णत : जायज है और आयुष कर्मचारी पिछले लम्बे समय से इन माँगों को मनवाने का प्रयास कर रहा हैं  किन्तु आयुष विभा...

संदीप जैन :: प्रवक्ता राज्य आयुष कर्मचारी संघठन की कलम से

*आयुष कर्मचारियों के उत्थान हेतु संघ के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जैन महाकाल मन्दिर उज्जैन में मत्था टेका* आज भोपाल से आयुष कर्मचारी संघ भोपाल मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जैन उज्जैन आए शहर में सर्वप्रथम महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की सहन आरती में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ🙏🏻 आरती के दौरान आयुष कर्मचारी संघ भोपाल मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जैन ने मुकेश शाह जी के साथ महाकालेश्वर भगवान के चरणों में मत्था टेका और मनोकामना की कि आयुष कर्मचारी संघ के दस सूत्रीय मांगो में से शेष मांगे भी शीघ्र पूर्ण हो । इस यात्रा के माध्यम बड़े भाई समान मित्र श्री मुकेश शाह जी के साथ शहर के गणमान्य नागरिक सहित इष्ट मित्रो से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ🙏🏻                                            सन्दीप जैन                                               ...

भोपाल संभाग के आयुष कर्मचारियों की परिवीक्षा समाप्त :: सन्दीप जैन

*आयुष कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि समाप्त : संदीप जैन* आयुष कर्मचारी संघ भोपाल मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जैन ने बताया की आयुष कर्मचारी संघ केअथक प्रयासों के बाद आखिरकार संचालनालय से आयुक्त महोदय से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद  संभागीय आयुष अधिकारी भोपाल के निर्देशन में गठित की गई  छानबीन समिति के कार्यवाही उपरांत सूची तैयार कर  इस सप्ताह के शुरुआत में ही जिला आयुष कार्यालय भोपाल में प्रेषित की गई है यह काम आयुष कर्मचारी संघ की पूरी कार्यकारिणी की मेहनत और लगन से ही संभव हुआ है इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी ने बरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त कर समस्त नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई दी और उनके द्वारा कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ! उन्होंने विश्वास जताया कि कर्मचारियों ने जो सहयोग किया है वह भी अनुकरणीय है आशा है आगे भी समस्त कर्मचारी अपने हित में सजगता से पहल करेंगे !

नवागत जिला आयुष अधिकारी रायसेन का हुआ स्वागत

नवागत रायसेन जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर ओ पी तिवारी का हुआ स्वागत रायसेन ।। आयुष विभाग जिला रायसेन में आयोजित हुई मासिक बैठक में चिकित्सा अधिकारी संघ एवं आयुष कर्मचारी संघ जिला रायसेन द्वारा नवागत जिला आयुष अधिकारी रायसेन डॉक्टर ओ पी तिवारी का स्वागत किया गया। बैठक में आयुष कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कहार ने आयुष कर्मचारी संघ की समस्याओं से जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर ओ पी तिवारी को रूबरू कराया। जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर ओ पी तिवारी ने शीघ्र ही समस्त आयुष कर्मचारियों के साथ हो रही विसंगतियों को दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया। बैठक में डॉक्टर गौरव शाक्य डॉक्टर आशीष खटीक नीरज कहर अखिलेश यादव मुकेश लारिया प्रताप राथहोरिया सहित समस्त औषधालय प्रभारी उपस्थित रहे