डेंगू की रोकथाम के लिए आयुष विभाग भोपाल की अनुपम पहल भोपाल ।। दिनांक 21.11.2019 भोपाल शहर मे डेंगू रोग के रोगियो मे हो रही वृद्धि से भोपाल जिला प्राशसन मे हडकंप मचा हुआ है ,भोपाल के अस्पतालों मे हर सातवें रोगी को डेंगू रोग पाजिटिव आ रहा है जिससे भोपाल जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर डेंगू से रोकथाम हेतु जानकारी दी जा रही है । आयुष विभाग भी डेंगू रोग की रोकथाम हेतु होम्योपेथिक दवाएं डेंगू रोग संवेदनशील क्षेत्रो मे वितरित कर रहा है आज इसी श्रृखंला मे गोविंदपुरा डेंगू रोग संवेदनशील क्षेत्र मे स्थित शासकीय प्राथमिक शाला जनता क्वार्टर प्रतापनगर गौतमनगर क्षेत्र मे जिला आयुष अधिकारी के निर्देश अनुसार एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 600 रोगियों को लाभान्वित किया गया। शिविर मे खान शाकिर अली होम्योपेथिक चिकिसालय की चिकित्सक डॉक्टर मधुछन्दा घोष के मार्गदर्शन मे शासकीय होम्योपेथिक महाविधालय के पी जी स्टूडेंट, खान शाकिर अली होम्योपेथिक चिकित्सालय की ज्योति रैकवार ने दवाएं वितरित कर डेंगू रोग से बचाब की जान...