उज्जैन ।।। श्रावण मास के अपने तीसरे नगर भृमण पर बाबा महाकाल शिव तांडव रूप में निकलेंगे ओर प्रजा का हाल जानेंगे। बाबा महाकाल 13 अगस्त को शाम 4 बजे निकलने वाली सवारी में बाबा गरुड़ की सवारी करेंगे, जबकि पालकी में चंद्रमौलेश्वर ओर हाथी पर मन महेश स्वरूप में विराजित होंगे। बाबा को पुलिस दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर नगर भृमण के लिये प्रस्थान कराया जायेगा। सवारी में इस बार प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित होंगे। खबर लिखे जाने तक सवारी मार्ग के दोनों ओर देश विदेश के लगभग 1 लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिये प्रतीक्षारत थे।