भोपाल।। दिनांक 06/062020 आयुष कर्मचारी संगठन कर्मचारीयों समस्याओं को के लेकर लगातार सरकार को ज्ञापन दे रहा हैं । ताजा ज्ञापन में संघ ने दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन आयुक्त को सौंपा हैं । जिसमे पदोन्नति, वेतनमान, सार्थक ऐप में की समस्या आदि से सम्बन्धित मांगे हैं । ज्ञापन आयुष कर्मचारी संगठन के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्री संदीप जैन ने बताया की विभिन्न जिला अध्यक्षों और संभागीय अध्यक्षों से चर्चा करने पर हमें यह ज्ञात हुआ की इस समय आयुष कर्मचारी सरकार से बहुत नाराज हैं। कोराना काल में आयुष विभाग को देश और प्रदेश में घर घर पहचान दिलाने का काम आयुष विभाग के मैदानी अमले ने ही किया हैं। इसके बावजूद शासन का रवैया आयुष कर्मचारी के प्रति आज भी उपेक्षा का ही बना हुआ हैं। आयुष कर्मचारी संगठन ने शासन का ध्यान आकृष्ट किया है कि यदि हमारी मांगों पर जल्द ही विचार नहीं किया गया तो प्रदेश भर के कर्मचारी भोपाल में इक्कठा होकर आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार बैंठे हैं ।