मुम्बई ।।। जी हां आपने सही पढा ,अमेज़ॉन ने सबसे सस्ता ग्लूको मीटर लाकर बाज़ार में बहुत बड़ी हलचल मचा दी है। इस ग्लूको मीटर का नाम है Dr.morepen bg 03 ग्लूको मीटर। इस ग्लूको मीटर की कीमत भी अविश्वसनीय हैं.जी हाँ मित्रों इसकी क़ीमत हैं, मात्र रुपये 572। साथ ही अमेज़ॉन इसके साथ 25 स्ट्रीप भी उपलब्ध करा रहा हैं । और यदि आप पेमेंट डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो अमेज़ॉन आपकी पहली ख़रीदी पर 100 रुपये का कैशबैक भी देगा ।