सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

शिकायत लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला आयुष अधिकारी रायसेन की शिकायत मुख्यमंत्री को

भोपाल ।।। रायसेन जिले के आयुष कर्मचारियों और अधिकारियों ने जिला आयुष अधिकारी डाँँ.विनोद गुप्ता की शिकायत मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन देकर की हैं। शिकायत में जिला आयुष अधिकारी पर आरोप लगाये गये हैं कि   मुख्यमंत्री को की गई शिकायत की प्रति डॉ.गुप्ता कार्यालय में कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। महिला अधिकारियों के चरित्र को लेकर गलत बयान बाजी करते हैं । कार्यालयीन काम के लिए पैसों की मांग करतें हैं । समय पर वेतन आहरित नहीं करते इस प्रकार से कुल 10 बिंदुओं पर शिकायतकर्ताओ ने मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई हैं। <script type="text/javascript">amzn_assoc_ad_type ="responsive_search_widget"; amzn_assoc_tracking_id ="healthylif0ff-21"; amzn_assoc_marketplace ="amazon"; amzn_assoc_region ="IN"; amzn_assoc_placement =""; amzn_assoc_search_type = "search_widget";amzn_assoc_width ="auto"; amzn_assoc_height ="auto"; amzn_assoc_default_search_category ="...