भोपाल ।। आयुष कर्मचारी संघठन के प्रवक्ता संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया की गत दिवस विधानसभा में रायसेन जिले के आयुष कर्मचारियों के अनियमित स्थानान्तरण का मुद्दा उठाया गया था । जिस पर संज्ञान लेते हुए आयुष अधिकारीयों ने इन स्थानान्तरणों को स्थगित कर दिया हैं । रद्द हुए स्थान्तरण राज्य आयुष कर्मचारी संघठन की रायसेन इकाई ने इस मुद्दे हल करने में महत्वपूर्ण सहयोग देने पर माननीय श्री हरिशंकर खटीक ,प्रभारी मंत्री रायसेन श्री हर्ष सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ निकट भविष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर को सम्मानित करने का फैसला लिया हैं । जिसकी तारीख शीघ्र घोषित की जायेगी ।