भोपाल ।।। वैसे तो लालफीताशाही सरकारी विभागों की पहचान हैं किन्तु जब लालफीताशाही कैबिनेट के फैसलों में हो तो ख़बर बन ही जाती हैं। स्मरण पत्र जी हां हम बात कर कर रहें हैं कैबिनेट के उन फैसलो की जिन्हें कैबिनेट द्वारा पारित किये हुए महीनों बीत चूके हैं,लेकिन उनकों लागू करने के लिये विभाग किसी ओर सुपर कैबिनेट के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं। ताजा उदाहरण आयुष विभाग का हैं ,विभाग में पदस्थ आयुष कम्पाउण्डर के ग्रैड पे में संशोधन कैबिनेट के फेसले द्वारा मई 2018 में हुआ था किन्तु इस फैसले का परिपालन अब तक आयुष विभाग द्वारा नहीं किया गया हैं । आयुष कर्मचारी संघठन के प्रांतीयअध्यक्ष श्री गिरीश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कम्पाउण्डरो को राज्य सरकार ने 1900 ग्रैड के स्थान पर 2400 ग्रेड पे देने का निर्णय वित्त विभाग के पत्र क्रमांक f 8 - 1- 15 दिनांक 7 / 06/2018 द्वारा तय किया हैं , अन्य विभाग अपने कर्मचारियों को संशोधित ग्रेड पे का लाभ जुलाई 2018 से दे चुके हैं किन्तु आयुष विभाग ने अब तक अपने कर्मचारियों को संशोधित ग्रेड पे का लाभ नहीं दिया हैं। इस संदर्भ में श्...