सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दवासाज लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आयुष कर्मचारी संगठन अब दवासाजो के लिए हुआ लामबन्द

भोपाल ।। भुजबल सिंह अहिरवार को ज्ञापन देते पदाधिकारी *आयुष कर्मचारियों ने आयुष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी और सहसचिव मनोज शर्मा के नेतृत्व में भुजबल सिंह अहिरवार को सौंपा* आयुष विभाग में पदस्थ औषधालय सेवकों ने हाल ही में हुई शासन की कैविनेट में अग्रवाल आयोग की घोषणा में औषधालय सेवक/दवासाज का नाम न होने नाराजगी जाहिर की उन्होंने आयुष कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी एवं संगठन सहसचिव मनोज शर्मा के नेतृत्व में भुजबल सिंह अहिरवार उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित भोपाल से मुलाकात कर औषधालय सेवकों के ग्रेड पे में शीघ्र ही सुधार करने की मांग की भुजबल सिंह अहिरबार ने "'आयुष दवासाजो को मांग पूरी करबाने का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही आपकी मांग से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाया जायेगा ''' इसके पूर्व पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पास उद्यान में आयुष दवासाजो ने एकत्रित आयुष कर्मचारी संघ भोपाल मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी एवं सहसचिव मनोज शर्मा के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया ...