उज्जैन। टीम तेज खबर्स उज्जैन जिले के पूर्व जिला आयुष अधिकारी डाॅ ओ.पी.पालीवाल 30 वर्षों की शासकीय सेवा पूरी करने के पश्चात सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर डाक्टर पालीवाल का आयुष कर्मचारी संगठन और जिला आयुष कार्यालय ने अभिनंदन किया। सांदीपनी होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह में आयुष कर्मचारी संगठन के प्रदेश प्रवक्ता श्री सतीश व्यास ने श्री पालीवाल को सम्मानित करते हुए बताया कि डाक्टर पालीवाल के जिला आयुष अधिकारी कार्यकाल में में सिंहस्थ 2016 का सफल आयोजन हुआ था जिसमें आयुष चिकित्सा सेवाएं सर्वसामान्य को बहुत सुलभता से उपलब्ध हुई थी। इस अवसर बोलते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि चिकित्सक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता डाक्टर पालीवाल ने समाज की भलाई के लिए जो काम किए हैं वो सदैव स्मरणीय रहेंगे। श्री प्रदीप पाण्डेय ने डाक्टर पालीवाल को सम्मानित करते हुए नीम पीपल और बरगद के पौधे उपहार स्वरूप भेंट किए। जिला आयुष कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि संभागीय आयुष अधिकारी डाॅ प्रदीप कटियार और वर्तमान जिला आयु...