सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अध्यापक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मध्यप्रदेश के अध्यापकों को शासकीय सेवकों के समान महंगाई भत्ता

 Happy Teachers day भोपाल ।।। मध्यप्रदेश के अध्यापकों को अब 1 जुलाई 2018 से सातवें वेतनमान में वेतन,भत्ते,प्रदेश के शासकीय सेवकों के समान ही प्राप्त होंगें । स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार अध्यापक सवँर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन होने के पश्चात  समस्त अध्यापकों के एम्प्लाई डेटाबेस,पोस्ट डेटाबेस,पे - डेटाबेस संचानलय कोष एवं लेखा के सेन्टर सर्वर पर संधारित किये जायेंगे । इसके बाद सभी अध्यापकों के वेतन ,भत्तों और अन्य स्वत्वों का आहरण होगा । नियमानुसार की जाने वाली विभिन्न कटौतियां भी सम्बंधित कोषालय के माध्यम से सम्पन्न की जाएगी । संविलियन के बाद अध्यापकों को नियमित लोकसेवकों की भांति गृह भाड़ा भत्ता,चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता,तथा यात्रा भत्ते का लाभ भी समान रूप से मिलेगा ।इसके अलावा भर्ती नियम 2018 के अंतर्गत नियुक्त सभी अध्यापकों को क्रमोन्नति,समयमान वेतनमान के लाभ भी प्राप्त होंगे ।