सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पंडित कमल किशोर नागर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आम्बों उतार लियो जदे बुलायो ::: पंडित कमल किशोर नागर

उज्जैन ।।। उज्जैन में शुक्रवार को ब्राह्मण महाकुम्भ का आयोजन हुआ ।जिसमें लाखों की संख्या में विप्रजन की मोजुदगी चर्चा का विषय बनी हुई हैं । महाकुम्भ में एट्रोसिटी एक्ट को सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार करने ,आरक्षण का आधार आर्थिक करनें ,मठ मन्दिरों में सरकारी हस्तक्षेप समाप्त करने जैसे प्रस्ताव पारित कर सरकार को इस पर अमल करने को कहा गया ।  समारोह में महिलायें भी बड़ी संख्या में उपस्थित रही महाकुम्भ में अतुलेशान्न्द सरस्वती (आचार्य शेखर महाराज ) ने केंद्र और राज्य सरकार पर बरसते हुए कहा की सरकार को अध्यादेश लाना था तो '"गौ हत्या करने वालों के लिये लाना था । अध्यादेश लाना ही था तो अयोध्या में श्री राम मन्दिर  निर्माण के लिये लाना था ।""  किन्तु सरकार विप्र समाज को बेवकूफ समझ रखा हैं । यदि ब्राह्मण समाज के साथ अन्याय बंद नहीं हुआ तो समाज शास्त्र के साथ शस्त्र उठानें में देर नहीं करता । उन्होनें जोर देकर कहा की देश से प्रतिभाएँ लगातार पलायन कर रही हैं इसकी सरकार को चिंता नहीं हैं बल्कि काला कानून थोपकर दलितों को बरगलाने की चिंता हैं । कार्यक्रम