सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

आयुष कर्मचारी संघठन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरिशंकर खटीक बने विधानसभा में आयुष कर्मचारियों की आवाज

भोपाल ।। आयुष कर्मचारी संघठन के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया की आयुष कर्मचारी संघठन जो लम्बे समय से अपनी माँगों के सन्दर्भ में शासन स्तर पर मांग करता आ रहा हैं किन्तु शासन पिछले 3 साल से हमारी मांगों को गम्भीरता से नही ले रहा हैं ।  आयुष कर्मचारी संघठन के मुखिया खटीक जी से मिलते हुए हमारे इसी शोषण और प्रताड़ना को जतारा के विधायक श्री हरिशंकर खटीक ने विधानसभा में उठाया हैं श्री जैन ने बताया की माननीय खटीक जी ने रायसेन जिले में हुये नियम विरुद्ध स्थान्तरण ,महिला कार्यकर्ताओं की वेतन विसंगति ,सन 2009 में नियुक्त कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से नियमित करने और पदनाम परिवर्तन जैसे मुद्दों को उठाते हुए इस पर माननीय आयुष मंत्री महोदया से शीघ्र कार्यवाही की माँग की हैं । विधानसभा में आयुष कर्मचारी संघठन के माँग पत्र का उल्लेख करते हुए माननीय हरिशंकर खटीक जी ने कहा की आयुष कर्मचारी संघठन की 22/06/2019 को ज्ञापन के माध्यम से की गयी माँगे पूर्णत : जायज है और आयुष कर्मचारी पिछले लम्बे समय से इन माँगों को मनवाने का प्रयास कर रहा हैं  किन्तु आयुष विभा...