नई दिल्ली ।।। सशस्त्र सीमा बल में पैरामेडिकल स्टाफ के लिये भर्ती निकली हैं । पदों की जानकारी इस प्रकार हैं। सीमा सुरक्षा बल ● सब इंस्पेक्टर ( स्टाफ नर्स महिला ) कुल पद 23 ● अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( फार्मासिस्ट ) कुल पद 18 ● असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( ओटी टेक्नीशियन ) कुल पद 02 ● असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( डेंटल टेक्नीशियन ) कुल पद 02 ● असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( रेडियोग्राफर ) कुल पद 08 ● असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( स्टेनोग्राफर ) कुल पद 54 ● प्रधान सिपाही ( मन्त्रालय ) कुल पद 74 आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड पर ही भरे जायेंगे इसके लिये उम्मीदवार सशस्त्र सीमा बल की वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं । भर्ती से जुड़ी अन्य शर्तों जैसे शेक्षणिक योग्यता, आरक्षण,आवेदन प्रक्रिया आदि के लिये दिनांक 27/08/2018 का रोज़गार और निर्माण या सशस्त्र सीमा बल की उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता हैं ।