उज्जैन ।। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल शाही ठाठ बाट के साथ नगर भृमण पर निकले । शाम 4 बजे जैसे ही कड़ाबिन ने बाबा के आने के सूचना दी वैसे ही महाकाल मंदिर के आसपास स्थित लगभग हर श्रुधालु के हाथ बाबा के स्वागत के लिये उठ गये। चंद्रमौलेश्वर रूप में बाबा महाकाल इसके बाद सवारी गुदरी चौराहा ,बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुँची।रास्ते मे अनेक जगह बाबा के भक्तों ने पालकी के साथ सेल्फी लेकर अपने को धन्य समझा। बाबा महाकाल सवारी का दृश्य रामघाट पहुँचकर बाबा का शिप्रा जल से अभिषेक किया गया ।इसके बाद सवारी रामानुजकोट, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, ढाबा रोड,टँकी चौराहा, गोपाल मंदिर होते हुए शाम 7:30 मन्दिर पहुंची। इस बार बाबा ने चंद्रमौलेश्वर रूप में भक्तों को दर्शन दिये जबकि हाथी पर मनमहेश के रूप में बाबा विराजित थे। हाथी पर विराजित मनमहेश बाबा की अगली सवारी श्रावण शुक्ल दूज दिनांक13 अगस्त को निकलेगी ।