सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देवास-कन्नौद रोड हादसे में घायल मासूम ने दम तोड़ा

  देवास-कन्नौद रोड हादसे में घायल मासूम ने दम तोड़ा मस्तिष्क में अधिक रक्तस्राव बना कारण, इंदौर के निजी अस्पताल में तोड़ा दम कन्नौद: कन्नौद-देवास रोड पर कुछ दिन पूर्व हुए दर्दनाक हादसे में घायल हुए सात वर्षीय मासूम रेयांश की इलाज के दौरान मौत हो गई। रेयांश को गंभीर हालत में इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेयांश अपनी मां दीपिका गेहलोत के साथ स्कूटी पर सवार होकर उज्जैन जा रहा था। दीपिका गेहलोत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं और हाल ही में उनका स्थानांतरण उज्जैन किया गया था। यात्रा के दौरान कुसमारिया घाट पर अचानक स्कूटी के सामने बंदरों का झुंड आ गया। झुंड से बचने के प्रयास में स्कूटी असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे रेयांश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रेयांश को तत्काल इंदौर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मस्तिष्क में अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग परिवार को ...