सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ब्रेग्जिट

पिछलें दिनों ब्रिट़ेन में हुआ जनमत संग्रह सम्पूर्ण विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ हैं,आखिर क्यों हुआ ये जनमत संग्रह ,क्या हैं ब्रेग्जिट,और इसके भारत और यूरोपियन यूनियन पर क्या प्रभाव हो सकतें हैं आईये जाननें की कोशिश करतें हैं.

ब्रेग्जिट क्या हैं 



ब्रिटेन (Britain) में यूरोपियन यूनियन में बनें रहनें या संघ से बाहर निकलने को लेकर जनमत संग्रह से ब्रिटेनवासियों की राय जानी जिसमें दो कालम थे ब्रेग्जिट अर्थात ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन से बाहर निकल जायें.तथा ब्रिमेन अर्थात ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन का सदस्य बना रहे.चूँकि परिणाम ब्रेग्जिट के पक्ष में रहा अत:शब्द चर्चा का विषय बन गया.






टिप्पणियाँ