सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

General knowledge with facts

० एलबिड़ो या सौर विकिरण के प्रथ्वी के विभिन्न भागों से उत्सर्जन का प्रतिशत-----

a.हिमाच्छादित धरातल से 70 से 90 प्रतिशत तक.

b.रेत के मैदानों से 50 से 60 प्रतिशत तक.

c. घास के मैदानों से 14 से 37 प्रतिशत तक.

लाल सागर स्थलरूद्ध (landlock) हैं.

० सागर में उठनें वाली भूकम्पीय तरंगे सुनामी (Tusanami) लहरों के लियें उत्तरदायी होती हैं.

० समुद्री जल में पाये जानें वाले लवणों की मात्रा

a.सोड़ियम क्लोराइड़  22.21%
b. मैग्नीशियम क्लोराइड़ 3.80%
c.मैग्निशियम सल्फेट़ 1.65%
d.कैल्सियम सल्फेट़  1.26%

० " V " आकृति की घाटी का निर्माण नदी द्धारा होता हैं.

० महादेव की पहाड़िया मध्यप्रदेश में सतपुड़ा पर्वत श्रँखला में स्थित हैं.

एल निनो (El Nino) का शाब्दिक अर्थ हैं विपरित धारा यह ला निनो (La Nino) का विपरीत अर्थ हैं, एल निनो धारा 3' दक्षिणी अक्षांस से 30' अक्षांस के मध्य पेरू तट से 180 किमी की दूरी पर उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाहित होती हैं.

० विभिन्न प्रकार के भू - आकार तथा उसके निर्माण कारक ----

@ टोम्बोलो  ::::::::  भूमिगत जल

@ श्रंगपुच्छ :::::::: हिमनद

@ अवनमित कुण्ड़ :::: समुद्री लहरें

@ सकुण्ड :::::::: सरिता

० लैगून (Lagoon) समुद्र तट़ के पास छिछले जल का विस्तार हैं,जो समुद्री जल से पूर्णत : या अंशत : एक पट्टी द्धारा अलग होता हैं.केरल में ऐसे लैगूनों को कयाल (kayal) कहा जाता हैं.


० डोलड्रम (Doldrum) ऐसे शांत क्षेत्र को कहा जाता हैं,जहाँ  उत्तर - पूर्वी (North - East) तथा दक्षिणी - पूर्वी (South -East) व्यापारिक हवाएं परस्पर मिलकर अधिक गर्मी की वज़ह से वायु को आकाश की ओर ले जाती हैं.जिससे निचें निम्नदाब का क्षेत्र बन जाता हैं,ऐसी घट़ना विषुवतरेखीय क्षेत्रों में होती हैं.


@ बुध ग्रह (Mercury) सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह हैं. इसके रोचक आँकड़े निम्न हैं

० व्यास :::: 4877 km
० सूर्य से दूरी :::: 5.69 करोड़ किमी.
० सूर्य के चक्कर :::: 88 दिन में पूरा करता हैं.


@ साहीवाल नस्ल गाय की नस्ल हैं,जो दुग्ध उत्पादन के लिये पाली जाती हैं.इसके अलावा अन्य किस्मे है,गिर ,लाल सिँध,देवनी,मावलाओ,थारपारकर,कांकरेज तथा मालवी.

@ लाला हरदयाल  ने 25 मार्च 1913 को सैनफ्रांसिस्को मे गदर पार्टी की स्थापना भारत को शीघ्र आजादी दिलानें के लिये की थी.





टिप्पणियाँ