सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

असम में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और परिवहन में नई क्रांति का आगाज हो गया है।

  असम को बदलने की है ठानी, बदलाव क्रांति का आगाज सोनोवाल कछारी स्वायत्तशासी परिषद का संकल्प Tej khabars  असम में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और परिवहन में नई क्रांति का आगाज हो गया है। सोनोवाल कछारी स्वायत्तशासी परिषद ने संकल्प लिया है असम के साथ पूरे उत्तर पूर्व को क्रांति की आभा का लाभ देने का जिसमे परिषद के मुख्य कार्यपालक सदस्य दीपू रंजन मकारी का नेतृत्व और कुशल प्रबंधन बदलाव की क्रांति को मिल रहा है।  परिषद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में एक हज़ार करोड़ के भारी भरकम निवेश का लक्ष्य रखा है। सऊदी अरब और जापान जैसे देशों ने परिषद के संकल्प में विश्वास जताया है और दोनों देश विभिन्न सेक्टर में जल्द ही एमओयू करेंगे। सोनोवाल कछारी स्वायत्तशासी परिषद के दीपू रंजन मकारी ने पीपीपी(पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल में चार अंतरराष्ट्रीय  गुणवत्ता के विद्यालयों की स्थापना कर रहे है जिसके लिए एमओयू प्रक्रिया अंतिम चरण पर है इससे असम में शिक्षा जगत नए आयामों को स्थापित करेगा। भारत के नामी स्कूलों में से एक दून पब्लिक स्कूल दिल्ली भी इसी तारतम्य में 150 करोड़ की बड़ी राशि का निवेश करेग...

Share market trading tips

 Healthy lifestyle ट्रेडिंग गणित Trading tricks in Hindi *मेरी ट्रेडिंग समझ*  Share market *१. बिना स्टापलास के ट्रेडिंग ना करें ।* *२.सौदा लेते समय टारगेट  सेट कर ले* *३.स्टापलास का निर्णय भी सौदा लेते समय कर ले* *४.हमेशा एक ही सौदा ले, एक सौदे में घाटा होने पर  दूसरा सौदा तभी ले जब दूसरे सौदे में १०१% निश्चिंत हो* *५.हमेशा सही समय पर सौदे में बैठे* *६.मार्केट तीन तरह की  मूवमेन्ट देता हैं, ऊपर की ओर, निचे की ओर तथा बीचों बीच इस बात को पहचान कर ही सौदा ले और टारगेट निर्धारित करें* *७.धारा के विपरीत तभी सौदा करें जब १००% आश्वस्त हो और सौदे जितनी जल्दी हो सके काट दे* *८.जिस दिन नुकसान हुआ है उस दिन लाभ के बजाय सीखने पर जोर दे* *बैंक निफ्टी में प्रीमयर बहुत तेजी से डिक्रिज होती हैं इसी बात को समझ कर ट्रैड ले* *9.सोदा लेते समय केंडल किस दिशा में ओपन हो रही हैं इसका विशेष ध्यान रखे केंडल की शुरुआत या अंत में ट्रैड ले* *10. आँप्शन में धारा के विपरित मार्केट में सौदा लेने का नुकसान सबसे बड़ा यह हैं कि इसमें रिटर्न बहुत कम और बहुत जोखिम भरा होता है ।

पूर्व जिला आयुष अधिकारी डाॅ ओ.पी.पालीवाल सेवानिवृत्त

   उज्जैन। टीम तेज खबर्स उज्जैन जिले के पूर्व जिला आयुष अधिकारी डाॅ ओ.पी.पालीवाल 30 वर्षों की शासकीय सेवा पूरी करने के पश्चात सेवानिवृत्त हुए।  इस अवसर पर डाक्टर पालीवाल का आयुष कर्मचारी संगठन और जिला आयुष कार्यालय ने अभिनंदन किया।  सांदीपनी होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह में आयुष कर्मचारी संगठन के प्रदेश प्रवक्ता श्री सतीश व्यास ने श्री पालीवाल को सम्मानित करते हुए बताया कि डाक्टर पालीवाल के जिला आयुष अधिकारी कार्यकाल में में सिंहस्थ 2016 का सफल आयोजन हुआ था जिसमें आयुष चिकित्सा सेवाएं सर्वसामान्य को बहुत सुलभता से उपलब्ध हुई थी।  इस अवसर बोलते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि चिकित्सक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता डाक्टर पालीवाल ने समाज की भलाई के लिए जो काम किए हैं वो सदैव स्मरणीय रहेंगे।  श्री प्रदीप पाण्डेय ने डाक्टर पालीवाल को सम्मानित करते हुए नीम पीपल और बरगद के पौधे उपहार स्वरूप भेंट किए। जिला आयुष कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि संभागीय आयुष अधिकारी डाॅ प्रदीप कटियार और वर्तमान जिला आयु...