*पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु करेंगे सत्याग्रह: संदीप जैन*
गांधी जयंती के अवसर पर अंशदान पेंशन योजना से परेशान १९९५ के बाद नियुक्त हुए कर्मचारी १ और २ अक्टुबर को सत्याग्रह आंदोलन करेंगे।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अन्य राज्य सरकारों ने पुरानी पेंशन बहाल करने का निर्णय लिया है लेकिन दुर्भाग्यवश मध्य प्रदेश के कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई है जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। पुरानी पेंशन योजना विहीन कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश के बैनर तले पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु आगामी गांधी जयंती पर समूचे मध्य प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर सत्याग्रह आंदोलन कर ज्ञापन दिया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती तब तक संगठन चरण बद्ध रूप से आंदोलन करेगा। जिसमे मध्य प्रदेश के प्रत्येक ब्लाकों में ज्ञापन दिया जाएगा। पेंशन बहाली संगठन किसी भी राजनैतिक संगठन को बढ़ावा नहीं देता है संगठन का न ही किसी भी सरकार का विरोध करने का कोई उद्देश्य है। लेकिन पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो इसका खामियाजा तो राजनीतिक दलों को भुगतना ही पड़ेगा। पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश समस्त ब्लाक इकाइयों से अपील करता है कि सत्याग्रह आंदोलन को सफल बनाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें