सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश जिला विदिशा की बैठक संपन्न

*पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश जिला विदिशा की बैठक संपन्न*

पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्यप्रदेश जिला विदिशा इकाई  द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में आगामी कार्यक्रम रूपरेखा तैयार की गई। आगामी गांधी जयंती के अवसर पर पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश के बैनर तले ब्लाक स्तर पर सत्याग्रह आंदोलन कर ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक को विदिशा जिला अध्यक्ष अर्चना,नीलेश पचोरी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। संदीप जैन प्रदेश उपाध्यक्ष पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश ने कहा कि हम सबको अर्जुन की तरह लक्ष्य का निर्धारण करना है और प्राप्त कर जीत सुनिश्चित करना है हमे अधिक से अधिक संख्या बल तैयार करना है जिससे हमे यदि विधायकों का समर्थन पत्र प्राप्त न हो तो हम अपने लक्ष्य को भेदने में आंदोलन के माध्यम से सफलता प्राप्त कर सके। संख्याबल के समक्ष सरकार को झुकना होगा। अन्तिम वक्ता के रूप में जतेंद्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश ने कहा कि  मैने कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन की आवश्यकता महसूस की। जिससे उन समस्त कर्मचारियों का भला हो जो एनपीएस के दायरे में है जिन्हे ५०००० रुपए वेतन से सेवानिवृत होने पर मात्र ७८२ रुपए पेंशन के रूप में दिए जा रहे हैं जो कि न्यायोचित नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन के माध्यम से कमलनाथ जी से कांग्रेस के वचन पत्र में पुरानी पेंशन योजना बहाली का विंदू जुड़वाया गया था। बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष ने आभार व्यक्त कर बैठक समाप्त की घोषणा की। बैठक में पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि, पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप जैन, राज्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश जिला भोपाल के जिला सचिव विजय रैकवार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।



टिप्पणियाँ