आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश की 11 सूत्रीय मांग पत्र पर नहीं हो रही सकारात्मक कार्यवाही, आयुष कर्मचारी जगत में मायूसी
आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश की 11 सूत्रीय मांग पत्र पर नहीं हो रही सकारात्मक कार्यवाही, आयुष कर्मचारी जगत में मायूसी
आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश विगत बर्षों से 11 सूत्रीय मांग पत्र के निराकरण के संबध में संघर्षरत हैं आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के 11 सूत्रीय मांग पत्र के निराकरण के संबध में तीन बार विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाबजूद भी आज दिनांक तक संचालनालय आयुष विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा किसी प्रकार की सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे आयुष कर्मचारी जगत में गहन मायूसी व्याप्त है। आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में निरंतर 11 सूत्रीय सूचीबद्ध मांग पत्र संचालनालय आयुष विभाग को प्रतिमाह निरंतर प्रेषित किया जा रहा है। परन्तु आयुष विभाग में व्याप्त अफसरशाही एवं विभाग के अधिकारियों की लालफीता शाही के कारण आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के 11 सूत्रीय सूचीबद्ध मांग पत्र का सकारात्मक निराकरण नहीं किया गया है। *जिनमे मुख्य रूप से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तृतीय श्रेणी कर्मचारी घोषित करने, अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को पूर्ण कालिक सफाई कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, बर्ष 2009 में नियमित हुए समस्त आयुष कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से नियमितीकरण का लाभ दिए जाने, औषधि संयोजकों को सहायक चिकित्सा अधिकारी पद पर पदोन्नति दिए जाने, औषधालय सेवकों को प्रशिक्षित कर उच्च पदो पर पदोन्नति के अवसर दिए जाने, आयुष विभाग में बर्ष 2014 में नियुक्ति समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने, आयुष औषधालयों का संचालन एकल समय अथवा एक पारी में किए जाने, प्रभारी पैरामेडिकल स्टाफ जो चिकित्सीय सेवाएं दे रहे हैं उनको चिकित्सीय भत्ता दिए जाने एवं आयुष विभाग में बर्ष 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों को अंशदाई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने संबंधी मांग शामिल है।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें