इन्दौर दिनांक 11/01/2021
कल दिनांक 10 जनवरी को आयुष कर्मचारी संगठन इन्दौर की कार्यकारिणी बैठक मंजू अग्रवाल जिलाध्यक्ष आयुष कर्मचारी संगठन की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक के सम्बंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष संदीप जैन और प्रदेश प्रवक्ता सतीश व्यास ने बताया की बैठक सौहार्दपूर्ण माहोल में संपन्न हुई और बैठक में पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयुष कर्मचारी संगठन की प्रदेश कार्यकारणी के साथ मिलकर आगामी गतिविधियों का संचालन करनें का संकल्प व्यक्त किया गया ।
बैठक संपन्न होनें पर गिरीश चतुर्वेदी, महेन्द्र सूत्रकार, अमोल सिंह,प्रमेह जैन,अशोक चौधरी,ब्रजेश जी भिंड,मनोज शर्मा, प्रवीण लोदवाल, जितेन्द्र सविता,राजकुमार पटेल,निलेश गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।
गौरतलब है कि आयुष कर्मचारी संगठन पिछले कई वर्षों से अपनी बुनियादी मांगों को लेकर संघर्रत हैं । किंतु शासन की उपेक्षा के चलते आयुष कर्मचारी की वाजिब मांगों का निराकरण भी नहीं हो रहा हैं ।
श्री संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग ने हाल ही में आयुष कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर (CHO) के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की हैं । इन पदों पर निर्धारित अहर्ता बी.ए.एम.एस.रखी गई हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग में इस पद पर पैरामेडिकल संवर्ग बी.एस.सी नर्सिंग भर्ती की न्यूनतम योग्यता हैं । इस तरह से शासन पैरामेडिकल संवर्ग की घोर उपेक्षा कर भर्ती कर रहा हैं । श्री जैन ने बताया कि आयुष विभाग में पैरामेडिकल संवर्ग बहुत लम्बें समय से पदोन्नति से वंचित हैं यदि शासन कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर (CHO) पद पर आयुष विभाग के पैरामेडिकल संवर्ग को पदोन्नति प्रदान कर देता हैं तो आयुष कर्मचारी संगठन की लम्बें समय से चली आ रही पदोन्नति की मांग भी पूरी हो सकती हैं और पैरामेडिकल संवर्ग को सम्मानजनक काम का अवसर भी मिल सकता हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें