नवागत रायसेन जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर ओ पी तिवारी का हुआ स्वागत रायसेन ।। आयुष विभाग जिला रायसेन में आयोजित हुई मासिक बैठक में चिकित्सा अधिकारी संघ एवं आयुष कर्मचारी संघ जिला रायसेन द्वारा नवागत जिला आयुष अधिकारी रायसेन डॉक्टर ओ पी तिवारी का स्वागत किया गया। बैठक में आयुष कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कहार ने आयुष कर्मचारी संघ की समस्याओं से जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर ओ पी तिवारी को रूबरू कराया। जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर ओ पी तिवारी ने शीघ्र ही समस्त आयुष कर्मचारियों के साथ हो रही विसंगतियों को दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया। बैठक में डॉक्टर गौरव शाक्य डॉक्टर आशीष खटीक नीरज कहर अखिलेश यादव मुकेश लारिया प्रताप राथहोरिया सहित समस्त औषधालय प्रभारी उपस्थित रहे