भोपाल ।। दिनांक 22 जुलाई पिछले कई वर्षों से आयुष विभाग की महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिस वेतन विसंगति से जूझ रही थी । उसको आखिरकार आयुष विभाग ने दूर करते हुए महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति दिनांक से 5200- 20200+1800 रुपए ग्रेड पे के साथ वेतन प्रदान करने के आदेश प्रसारित कर दिए। आयुष कर्मचारी संगठन ने आयुष विभाग के इस फ़ैसले पर खुशी जाहिर की है। आयुष कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री गिरीश कुमार चतुर्वेदी और कार्यकारी अध्यक्ष संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष कर्मचारी संगठन महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता की वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर बहुत लंबे समय से शासन स्तर पर प्रयासरत था । और इसी का नतीजा हैं कि शासन ने वेतन विसंगति नियुक्ति दिनांक से दूर कर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को बहुत बड़ा फायदा पहुंचाया है। श्री संदीप जैन ने बताया कि आयुष कर्मचारी संगठन माननीय आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे और आयुष कर्मचारी संगठन के संरक्षक श्री हरीशंकर खटीक का भी बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हैं जिन्होंने आयुष कर्मचारी संगठन की मांगों क...