सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन : संदीप जैन*

*मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन : संदीप जैन* प्रदर्शन करतें कर्मचारी नेता मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने आज  कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर विंध्याचल भवन के भूतल पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की कर्मचारियों ने विंध्याचल भवन से मंत्रालय तक रैली का आयोजन भी किया कर्मचारियों की प्रमुख  मांगे महंगाई भत्ता पांच  प्रतिशत दिया जाए वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए पदोन्नति के अवसर तत्काल बहाल किए जाए कर्मचारियों को बीमा की सुविधा बहाल की जाए पुरानी पेंशन बहाल किया जाए आदि मांगों को लेकर आज विंध्याचल भवन के कर्मचारी भूतल पर एकत्रित हुए एवं वहां आधे घंटे नारेबाजी करने के बाद विंध्याचल भवन से बल्लभ भवन तक रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए सभा का समापन किया गया । आज के प्रदर्शन को प्रमुख रुप से श्री के.एल पांडे कर्मचारी नेता सहकारिता विभाग, श्री मुकेश मुदलियार कर्मचारी नेता विधि विभाग, श्री सुनील शर्मा कर्मचारी नेता कृषि विभाग, श्री राजकुमार चंदेल कर्मचारी नेता प्रदेश महामंत्री मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, श्री जितेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष मध्य...

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन/सामान्य सभा की त्रिवार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न: दयाशंकर दुबे*

  *मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन/सामान्य सभा की त्रिवार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न: दयाशंकर दुबे* मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन एवं साधारण सभा की त्रिवार्षिक बैठक का आयोजन मां चामुंडा देवी की नगरी देवास शहर में आयोजित किया गया। जिसमे श्री मति सविता अवस्थी, माननीय सुरेंद्रनाथ सिंह पूर्व विधायक, माननीय दीपक जोशी पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एम पी द्विवेदी एवं मान्यता प्राप्त समस्त कर्मचारी संगठनों के प्रांताध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हुए। देवास जिले के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती माताजी का किरदार अदा कर संगीतमय सरस्वती वंदना का गायन किया गया। अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन अधिकारी श्री एम पी द्विवेदी द्वारा निर्वाचन हेतु अध्यक्ष महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के नामों पैनल का प्रस्ताव रखा गया। जिसमे एक मात्र प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु श्री जितेंद्र सिंह राजपूत, महामंत्री पद हेतु श्री राजकुमार चंदेल, कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री पंकज श्रीवास्तव के नामों से प्राप्त हुआ। 15 मिनिट का समय दिया गया इस ...

राज्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश की बैठक सम्पन्न: जितेंद्र सिंह

  राज्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश की बैठक सम्पन्न: जितेंद्र सिंह भोपाल :: दिनांक. ८.०२.२०२१ राज्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश एवं  अधिकारी/ कर्मचारी संयुक्त मोर्चा पेंशन महासंघ के पदाधिकारीगण विंध्याचल भवन स्थित तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश कार्यालय में एकत्रित हो कर एक बैठक आयोजित की। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश का आगामी त्रिवार्षिक साधारण सभा एवं अधिवेशन दिनांक 21 फरवरी 2021 को माँ चामुंडा की नगरी देवास शहर में बस स्टेंड के समीप स्थित मालवी सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।  बैठक में जितेंद्र सिंह राजपूत प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के आव्हान पर राज्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश जिला भोपाल इकाई द्वारा आगामी अधिवेशन में 50000 रुपए की राशि सहयोग निधि के रूप में देने की घोषणा की।    बैठक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है अधिवेशन में उपस्थित सदस्यों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। अधिवेशन में उपस्थित सदस्यों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपए देना अनिवार्य है। अधिवे...

*आयुष मंत्री ने किया शाजापुर और देवास में जिला आयुष कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण: संदीप जैन कार्यकारी अध्यक्ष

 *आयुष मंत्री ने किया शाजापुर और देवास में जिला आयुष कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण: संदीप जैन कार्यकारी अध्यक्ष* संचालनालय आयुष विभाग मध्य प्रदेश के उप संचालक डॉ पी सी शर्मा के मार्गदर्शन में जिला आयुष अधिकारी कार्यालय जिला शाजापुर के तत्वाधान में आज जिला आयुष कार्यालय जिला शाजापुर के नवीन भवन का लोकार्पण रामकिशोर कांवरे आयुष विभाग एवं जलसंसाधन विभाग स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री के कर कमलों से किया गया। संदीप जैन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश ने बताया कि लोकार्पण समारोह में रामकिशोर कांवरे ने कहा कि राज्य सरकार आयुष हितेषी है आयुर्वेद मे अवसर खोजे जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में आयुष विभाग द्वारा रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की औषधि का डोर टू डोर वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसके सक्रात्मक परिणाम प्राप्त हुए। विश्व में आयुर्वेद की छवि रोशन हुईं। जिसमे विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रशंसनीय कार्य किया है। जिसकी सराहना करना उचित होगा। आयुष मंत्री ने केंद्र सरकार की मंशानुरूप राष्ट्रीय आयुष मिशन के सहयोग से आयुष हेल्थ वेलनेस केंद्रों को जनसहयो...

आयुष कर्मचारी संगठन इन्दौर की कार्यकारणी बैठक संपन्न

  इन्दौर दिनांक 11/01/2021 कल दिनांक 10 जनवरी को आयुष कर्मचारी संगठन इन्दौर की कार्यकारिणी बैठक मंजू अग्रवाल जिलाध्यक्ष आयुष कर्मचारी संगठन की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।  बैठक के सम्बंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष संदीप जैन और प्रदेश प्रवक्ता सतीश व्यास ने बताया की बैठक सौहार्दपूर्ण माहोल में संपन्न हुई और बैठक में पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयुष कर्मचारी संगठन की प्रदेश कार्यकारणी के साथ मिलकर आगामी गतिविधियों का संचालन करनें का संकल्प व्यक्त किया गया ।  बैठक संपन्न होनें पर  गिरीश चतुर्वेदी, महेन्द्र सूत्रकार, अमोल सिंह,प्रमेह जैन,अशोक चौधरी,ब्रजेश जी भिंड,मनोज शर्मा, प्रवीण लोदवाल, जितेन्द्र सविता,राजकुमार पटेल,निलेश गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया । गौरतलब है कि आयुष कर्मचारी संगठन पिछले कई वर्षों से अपनी बुनियादी मांगों को लेकर संघर्रत हैं । किंतु शासन की उपेक्षा के चलते आयुष कर्मचारी की वाजिब मांगों का निराकरण भी नहीं हो रहा हैं । श्री संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग ने हाल ही में आयुष कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर (CHO) के पद पर नियु...

आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश की 11 सूत्रीय मांग पत्र पर नहीं हो रही सकारात्मक कार्यवाही, आयुष कर्मचारी जगत में मायूसी

 आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश की 11 सूत्रीय मांग पत्र पर नहीं हो रही सकारात्मक कार्यवाही, आयुष कर्मचारी जगत में मायूसी आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश विगत बर्षों से 11 सूत्रीय मांग पत्र के निराकरण के संबध में संघर्षरत हैं आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के 11 सूत्रीय मांग पत्र के निराकरण के संबध में तीन बार विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाबजूद भी आज दिनांक तक संचालनालय आयुष विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा किसी प्रकार की सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे आयुष कर्मचारी जगत में गहन मायूसी व्याप्त है। आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में निरंतर 11 सूत्रीय सूचीबद्ध मांग पत्र संचालनालय आयुष विभाग को प्रतिमाह निरंतर प्रेषित किया जा रहा है। परन्तु आयुष विभाग में व्याप्त अफसरशाही एवं विभाग के अधिकारियों की लालफीता शाही के कारण आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के 11 सूत्रीय सूचीबद्ध मांग पत्र का सकारात्मक निराकरण नहीं किया गया है। *जिनमे मुख्य रूप से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तृतीय श्रेणी कर्मचारी घोषित करने, अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को पूर्ण काल...

पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश जिला विदिशा की बैठक संपन्न

*पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश जिला विदिशा की बैठक संपन्न* पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्यप्रदेश जिला विदिशा इकाई  द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में आगामी कार्यक्रम रूपरेखा तैयार की गई। आगामी गांधी जयंती के अवसर पर पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश के बैनर तले ब्लाक स्तर पर सत्याग्रह आंदोलन कर ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक को विदिशा जिला अध्यक्ष अर्चना,नीलेश पचोरी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। संदीप जैन प्रदेश उपाध्यक्ष पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश ने कहा कि हम सबको अर्जुन की तरह लक्ष्य का निर्धारण करना है और प्राप्त कर जीत सुनिश्चित करना है हमे अधिक से अधिक संख्या बल तैयार करना है जिससे हमे यदि विधायकों का समर्थन पत्र प्राप्त न हो तो हम अपने लक्ष्य को भेदने में आंदोलन के माध्यम से सफलता प्राप्त कर सके। संख्याबल के समक्ष सरकार को झुकना होगा। अन्तिम वक्ता के रूप में जतेंद्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश ने कह...

पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु करेंगे सत्याग्रह: संदीप जैन

  *पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु करेंगे सत्याग्रह: संदीप जैन* गांधी जयंती के अवसर पर अंशदान पेंशन योजना से परेशान १९९५ के बाद नियुक्त हुए कर्मचारी १ और २ अक्टुबर को सत्याग्रह आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अन्य राज्य सरकारों ने पुरानी पेंशन बहाल करने का निर्णय लिया है लेकिन दुर्भाग्यवश मध्य प्रदेश के कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई है जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। पुरानी पेंशन योजना विहीन कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश के बैनर तले पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु आगामी गांधी जयंती पर समूचे मध्य प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर सत्याग्रह आंदोलन कर ज्ञापन दिया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती तब तक संगठन चरण बद्ध रूप से आंदोलन करेगा। जिसमे मध्य प्रदेश के प्रत्येक ब्लाकों में ज्ञापन दिया जाएगा। पेंशन बहाली संगठन किसी भी राजनैतिक संगठन को बढ़ावा नहीं देता है संगठन का न ही किसी भी सरकार का विरोध करने का कोई उद्देश्...

आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश की जिला इकाई भिंड के तत्वाधान में नवागत आयुष मंत्री का हुआ भव्य अभिनन्दन: बृजेश यादव*

*आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश की जिला इकाई भिंड के तत्वाधान में नवागत आयुष मंत्री का हुआ भव्य अभिनन्दन: बृजेश यादव* मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री मंडल विस्तार के बाद नवागत आयुष मंत्री माननीय रामकिशोर कांवरे आयुष विभाग एवं जलसंसाधन विभाग स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने कहा कि आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के दस सूत्रीय मांग पत्र पर अंकित  क्रमांक 4 को पूर्ण किया जा चुका है मांगपत्र अनुसार चल रही फाइल का मूल्यांकन उपरांत उचित मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही की जाबेगी। गौरतलब है कि आयुष मंत्री बनने के बाद माननीय रामकिशोर कांवरे जी के द्वारा विभागीय प्रकरणों पर त्वरित फैसले किए जा रहे हैं। आयुष मंत्री माननीय रामकिशोर कांवरे जी के चंबल दौरे के दौरान आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश ने जगह जगह माननीय मंत्री जी का स्वागत कर भिंड शहर में प्रथम नागरीक अभिनंदन किया गया। अल्पकालीन प्रवास के दौरान आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के संभागीय संगठन मंत्री श्री बृजेश यादव के अथक परिश्रम एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री कुलदीप सिंह भदोरिया के नेतृत्व में भव्य स्वागत कर हार्दिक हार्दिक आभार भी ...

*पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक बने भाजपा प्रदेश महामंत्री, आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश में हर्ष की लहर : संदीप जैन कार्यकारी अध्यक्ष आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश

*पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक बने भाजपा प्रदेश महामंत्री, आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश में हर्ष की लहर : संदीप जैन कार्यकारी अध्यक्ष आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश* आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विष्णु दत्त शर्मा जी के निवास पर उनकी उपस्थिति में माननीय हरिशंकर खटीक जी प्रदेश महामंत्री भाजपा, माननीय भगवान दास सबनानी प्रदेश महामंत्री भाजपा से मुलाकात कर प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर भव्य स्वागत कर बधाई दी गई । भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विष्णु दत्त शर्मा जी का आभार व्यक्त किया। आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश में माननीय हरिशंकर खटीक को भाजपा प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर हर्ष की लहर है। आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में दर्जन भर कर्मचारियों द्वारा पूर्व मंत्री माननीय हरिशंकर खटीक जी को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर पुष्पहारों से स्वागत कर बधाई हुए जाने पर पूर्व म...

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की वेतन विसंगति दूर

भोपाल ।। दिनांक 22 जुलाई पिछले कई वर्षों से आयुष विभाग की महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिस वेतन विसंगति से जूझ रही थी । उसको आखिरकार आयुष विभाग ने दूर करते हुए महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति दिनांक से 5200- 20200+1800 रुपए ग्रेड पे के साथ वेतन प्रदान करने के आदेश प्रसारित कर दिए। आयुष कर्मचारी संगठन ने आयुष विभाग के इस फ़ैसले पर खुशी जाहिर की है। आयुष कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री गिरीश कुमार चतुर्वेदी और कार्यकारी अध्यक्ष संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष कर्मचारी संगठन महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता की वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर बहुत लंबे समय से शासन स्तर पर प्रयासरत था । और इसी का नतीजा हैं कि शासन ने वेतन विसंगति नियुक्ति दिनांक से दूर कर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को बहुत बड़ा फायदा पहुंचाया है।  श्री संदीप जैन ने बताया कि आयुष कर्मचारी संगठन माननीय आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे और आयुष कर्मचारी संगठन के संरक्षक श्री हरीशंकर खटीक का भी बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हैं जिन्होंने आयुष कर्मचारी संगठन की मांगों क...

टीकमगढ़ में मनाया गया आयुष कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन

भोपाल।। दिनांक 22/06/2020 कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरीश चतुर्वेदी का जन्मदिन जिला आयुष कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत में श्री गिरीश कुमार चतुर्वेदी  ने केक काटा और सभी लोगों को अपने कर कमलों से खिलाया । इस अवसर पर टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बोलते हुए कहा कि गिरीश भाई जैसा आयुष हितेषी प्रदेश अध्यक्ष जिसने  आयुष हित के मुद्दों को बड़े जोर शोर से भोपाल तक रखा है का जन्मदिन मनाना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है । और आगे भी जब गिरीश भाई हमें आयुष हित से संबंधित कोई आदेश देंगे तो हम उनके साथ भोपाल तक कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे । कार्यक्रम के अंत में गिरीश चतुर्वेदी ने बोलते हुए कहा की आयुष हित में भविष्य में जो भी रणनीति बनती है उसका अक्षर से पालन करना प्रत्येक आयुष कर्मचारी का दायित्व हैं, उन्होंने आगे बोलते हुए कहा यदि ईश्वर ने चाहा तो हमनें आयुष कर्मचारी के हितों के लिए जो संघर्ष किया है उसका सुखद परिणाम निकट भविष्य में प्राप्त होगा ऐसा मुझे विश्वास है। श्री गिरीश ...

आयुष कर्मचारी संगठन ने फिर सौंपा ज्ञापन

भोपाल।। दिनांक 06/062020 आयुष कर्मचारी संगठन कर्मचारीयों समस्याओं को के लेकर लगातार सरकार को ज्ञापन दे रहा हैं । ताजा ज्ञापन में संघ ने दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन आयुक्त को सौंपा हैं । जिसमे पदोन्नति, वेतनमान, सार्थक ऐप में की समस्या आदि से सम्बन्धित मांगे हैं ।   ज्ञापन आयुष कर्मचारी संगठन के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्री संदीप जैन ने बताया की विभिन्न जिला अध्यक्षों और संभागीय अध्यक्षों से चर्चा करने पर हमें यह ज्ञात हुआ की इस समय आयुष कर्मचारी सरकार से बहुत नाराज हैं।  कोराना काल में आयुष विभाग को देश और प्रदेश में घर घर पहचान दिलाने का काम आयुष विभाग के मैदानी अमले ने ही किया हैं। इसके बावजूद शासन का रवैया आयुष कर्मचारी के प्रति आज भी उपेक्षा का ही बना हुआ हैं।   आयुष कर्मचारी संगठन ने शासन का ध्यान आकृष्ट किया है कि यदि हमारी मांगों पर जल्द ही विचार नहीं किया गया तो प्रदेश भर के कर्मचारी भोपाल में इक्कठा होकर आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार बैंठे हैं ।

कवि सम्मेलन KAVI SAMMELAN

 कवि सम्मेलन 

आयुष कर्मचारी संघ के संरक्षक का जन्मदिन मना हर्षोंल्लास से

*आयुष कर्मचारी संघ के भाग्य विधाता के जन्म दिन पर आयोजित हुआ विशाल स्नेहभोज* आज आयुष कर्मचारी संघ के संरक्षक  पूर्व मन्त्री माननीय हरिशंकर खटीक जी  विधायक विधानसभा क्षेत्र जतारा के जन्म दिन के अवसर पर जतारा नगर मे स्नेहभोज का आयोजन किया गया।   जन्मदिन पर शुभकामनाएँ  देते गिरीश चतुर्वेदी  कार्यक्रम मे आयुष कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरीश चतुर्वेदी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ के संरक्षक  माननीय हरिशंकर खटीक जी का पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत कर उन्हे जन्म दिन की अनन्तानंत बधाई दी।  गौरतलब है कि बर्ष 2005 से निरंतर आयुष कर्मचारियो के हित मे विधानसभा सदन के साथ सरकार के मुख्य पटल पर कर्मचारियो की पैरवी करने बाले भाजपा नेता माननीय हरिशंकर खटीक जी लम्बें समय आयुष कर्मचारी  संगठन के संरक्षक का दायित्व संभाल रहे हैं।  इस अवसर पर उनके चाहने वालों मे जो जहाँ है वही से शुभकामनाएं देने की होड़ लगी है । शुभकामनाएं देने बालो मे गिरीश चतुर्वेदी, महेंद्र सूत्रकार, आमोल मालवीय, मानोज शर्मा, संदीप जैन, अशोक चौधरी, सतीश व्या...

डेंगू की रोकथाम के लिए आयुष विभाग भोपाल की अनुपम पहल

डेंगू की रोकथाम के लिए आयुष विभाग भोपाल की अनुपम पहल भोपाल ।। दिनांक 21.11.2019  भोपाल शहर मे डेंगू रोग के रोगियो मे हो रही वृद्धि  से भोपाल जिला प्राशसन मे हडकंप मचा हुआ है ,भोपाल के अस्पतालों  मे हर सातवें रोगी को डेंगू रोग पाजिटिव आ रहा है जिससे भोपाल जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर डेंगू से रोकथाम हेतु जानकारी दी जा रही है । आयुष विभाग भी डेंगू रोग की रोकथाम हेतु होम्योपेथिक दवाएं डेंगू रोग संवेदनशील क्षेत्रो मे वितरित कर रहा है आज इसी श्रृखंला  मे गोविंदपुरा डेंगू रोग संवेदनशील  क्षेत्र मे स्थित शासकीय प्राथमिक शाला जनता क्वार्टर  प्रतापनगर गौतमनगर क्षेत्र मे जिला आयुष अधिकारी के निर्देश अनुसार एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 600 रोगियों को लाभान्वित किया गया। शिविर मे खान शाकिर अली होम्योपेथिक चिकिसालय की चिकित्सक डॉक्टर मधुछन्दा घोष के मार्गदर्शन मे शासकीय  होम्योपेथिक महाविधालय के पी जी स्टूडेंट, खान शाकिर अली होम्योपेथिक चिकित्सालय की   ज्योति रैकवार ने दवाएं वितरित कर डेंगू रोग से बचाब की जान...

नियम विरुद्ध हुए स्थानान्तरण रद्द

भोपाल ।। आयुष कर्मचारी संघठन के प्रवक्ता संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया की गत दिवस विधानसभा में रायसेन जिले के आयुष कर्मचारियों के अनियमित  स्थानान्तरण का मुद्दा उठाया गया था । जिस पर संज्ञान लेते हुए आयुष अधिकारीयों ने इन स्थानान्तरणों को स्थगित कर दिया हैं ।  रद्द हुए स्थान्तरण  राज्य आयुष कर्मचारी संघठन की रायसेन इकाई ने इस मुद्दे हल करने में महत्वपूर्ण सहयोग देने पर माननीय श्री हरिशंकर खटीक ,प्रभारी मंत्री रायसेन श्री हर्ष सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ निकट भविष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर  को सम्मानित करने का फैसला लिया हैं । जिसकी तारीख शीघ्र घोषित की जायेगी ।

हरिशंकर खटीक बने विधानसभा में आयुष कर्मचारियों की आवाज

भोपाल ।। आयुष कर्मचारी संघठन के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया की आयुष कर्मचारी संघठन जो लम्बे समय से अपनी माँगों के सन्दर्भ में शासन स्तर पर मांग करता आ रहा हैं किन्तु शासन पिछले 3 साल से हमारी मांगों को गम्भीरता से नही ले रहा हैं ।  आयुष कर्मचारी संघठन के मुखिया खटीक जी से मिलते हुए हमारे इसी शोषण और प्रताड़ना को जतारा के विधायक श्री हरिशंकर खटीक ने विधानसभा में उठाया हैं श्री जैन ने बताया की माननीय खटीक जी ने रायसेन जिले में हुये नियम विरुद्ध स्थान्तरण ,महिला कार्यकर्ताओं की वेतन विसंगति ,सन 2009 में नियुक्त कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से नियमित करने और पदनाम परिवर्तन जैसे मुद्दों को उठाते हुए इस पर माननीय आयुष मंत्री महोदया से शीघ्र कार्यवाही की माँग की हैं । विधानसभा में आयुष कर्मचारी संघठन के माँग पत्र का उल्लेख करते हुए माननीय हरिशंकर खटीक जी ने कहा की आयुष कर्मचारी संघठन की 22/06/2019 को ज्ञापन के माध्यम से की गयी माँगे पूर्णत : जायज है और आयुष कर्मचारी पिछले लम्बे समय से इन माँगों को मनवाने का प्रयास कर रहा हैं  किन्तु आयुष विभा...

संदीप जैन :: प्रवक्ता राज्य आयुष कर्मचारी संघठन की कलम से

*आयुष कर्मचारियों के उत्थान हेतु संघ के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जैन महाकाल मन्दिर उज्जैन में मत्था टेका* आज भोपाल से आयुष कर्मचारी संघ भोपाल मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जैन उज्जैन आए शहर में सर्वप्रथम महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की सहन आरती में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ🙏🏻 आरती के दौरान आयुष कर्मचारी संघ भोपाल मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जैन ने मुकेश शाह जी के साथ महाकालेश्वर भगवान के चरणों में मत्था टेका और मनोकामना की कि आयुष कर्मचारी संघ के दस सूत्रीय मांगो में से शेष मांगे भी शीघ्र पूर्ण हो । इस यात्रा के माध्यम बड़े भाई समान मित्र श्री मुकेश शाह जी के साथ शहर के गणमान्य नागरिक सहित इष्ट मित्रो से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ🙏🏻                                            सन्दीप जैन                                               ...

भोपाल संभाग के आयुष कर्मचारियों की परिवीक्षा समाप्त :: सन्दीप जैन

*आयुष कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि समाप्त : संदीप जैन* आयुष कर्मचारी संघ भोपाल मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जैन ने बताया की आयुष कर्मचारी संघ केअथक प्रयासों के बाद आखिरकार संचालनालय से आयुक्त महोदय से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद  संभागीय आयुष अधिकारी भोपाल के निर्देशन में गठित की गई  छानबीन समिति के कार्यवाही उपरांत सूची तैयार कर  इस सप्ताह के शुरुआत में ही जिला आयुष कार्यालय भोपाल में प्रेषित की गई है यह काम आयुष कर्मचारी संघ की पूरी कार्यकारिणी की मेहनत और लगन से ही संभव हुआ है इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी ने बरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त कर समस्त नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई दी और उनके द्वारा कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ! उन्होंने विश्वास जताया कि कर्मचारियों ने जो सहयोग किया है वह भी अनुकरणीय है आशा है आगे भी समस्त कर्मचारी अपने हित में सजगता से पहल करेंगे !