सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लोक सेवक मोबाइल ऐप लागू करने की तेयारी


ऐप लागू करने की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी हैं और कुछ ही दिनों में ऐप लागू करनें संबंधी टेंडर जारी हो सकते हैं ।

ऐप की मुख्य विशेषता निम्न हैं 

1.ऐप पर लागिन करते ही केमरा खुलेगा जिसमें मैप पर लोकेशन दिखाई देगी केमरे से फोटो खिंचते ही लोक सेवक की उपस्थिति दर्ज हो जायेगी ।

2.ऐप की उपस्थिति से ही वेतन आहरण होगा ।

3.इस ऐप की सबसे बड़ी विशेषता हैं की यह बिना इंटरनेट के भी काम करता हैं ।

4.लोक सेवक के पास एंड्राइड़ मोबाइल नही होंने पर अन्य सरकारी कर्मचारी जेसे पंचायत सचिव,गाँव का सरकारी शिक्षक आदि के मोबाइल से कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज की जाएगी ।


सरकार की और से कहा जा रहा हैं की ऐप के माध्यम से कर्मचारियों की मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित होगी जिससे सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओ में गुणात्मक सुधार होगा ।


0 सवाल  जो अनुत्तरित हैं 


1.कई गाँवों में बिजली सुविधा ही नही पहुँच पाई हैं ऐसे में कर्मचारी का मोबाइल कहां चार्ज होगा ।

2.बरसात के दिनों में गाँव मजरों में कई कई दिनों तक बिजली गायब रहती हैं ऐसे में कर्मचारी की उपस्थिति कैसे सुनिश्चित होगी । यदि उपस्थिती सुनिश्चित नहीं होती हैं तों वेतन का भुगतान भी नही हो पायेगा क्या यह कर्मचारी के मुलभुत अधिकारों का उल्लंघन नही होगा ।












टिप्पणियाँ