मन्ड़फिया।।। मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के दरबार में 3 दिवसीय मेले का शुभारम्भ भादवा सुदी 10,बुधवार दिनांक 19/09/2018 को हो रहा हैं ।
सांवलिया सेठ दर्शन |
मन्दिर द्वारा प्रकाशित जानकारी के अनुसार मेला 19 सितम्बर 2018 से प्रारम्भ होकर 21सितम्बर 2018 तक चलेगा । इस दोरान देश विदेश के भक्तों का ताँता लगने का अनुमान हैं ।
मन्दिर समिति द्वारा भक्तों की सुविधा के लिये कई कार्यक्रमों का आयोजन भी इस दौरान किया जायेगा । जो इस प्रकार हैं :-
# शुभारम्भ समारोह 🚩🚩🚩
1.दिनांक 19 - 09 - 2018 भादवा सुदी 10 को शुभारम्भ 🚩🚩🚩
● विशाल शोभायात्रा ::: दोपहर 2 बजे मन्दिर परिसर से ।
● रंगारंग आतिशबाजी ::: रात्रि 8 बजे मन्दिर परिसर के सामने।
● अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ::: रेफरल चिकित्सालय परिसर में रात्रि 9 बज़े से।
● भजन संध्या ::: मेला ग्राउंड मंच पर अलग - अलग समूह द्वारा रात्रि 9 बजे से और रात्रि 1 बजे से ।
● सांस्कृतिक कार्यक्रम ::: मेला ग्राउंड मंच पर रात्रि 1 बजे से और रात्रि 9 बजे से मन्दिर परिसर मंच पर।
2.दिनांक 20 - 09 - 2018 भादवा सुदी 11 🚩🚩🚩
● सुबह 11 बजे सांवलिया सेठ मन्दिर के ऊपर हेलिकॉप्टर द्वारा गुलाब की वर्षा की वर्षा की जाएगी ।
● विशाल रथयात्रा दोपहर 12 बज़े मन्दिर परिसर से प्रारम्भ होगी जिसमे देशभर के लोक कलाकारों द्वारा अपनी लोककला का प्रदर्शन किया जायेगा ।
● शोभायात्रा की वापसी पर रात्रि 8 बज़े से ।
● सांस्कृतिक कार्यक्रम ::: रात्रि 9 बज़े और 1बज़े से रेफरल चिकित्सालय ग्राउंड पर रात्रि 1 बज़े से मेला ग्राउंड मैदान पर
● भजन संध्या ::: मेला ग्राउंड मैदान पर रात्रि 9 बज़े से ।
● राजस्थानी कार्यक्रम ::: मन्दिर परिसर मँच पर रात्रि 1 बज़े से
# समापन समारोह 🚩🚩🚩
3. दिनांक 21 -09 -2018 भादवा सुदी 12 🚩🚩🚩
● समापन समारोह शाम 7 बज़े से मंदिर परिसर मँच पर होगा जिसमे दिव्यांगजनों को तिपहिया साइकिल वितरण और प्रतिभा सम्मान समारोह होगा ।
● सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 9 बज़े से मंदिर परिसर मँच पर
इसके अलावा श्री सांवरिया सेठ के दरबार में अनेक भक्त भजन मंडलियो द्वारा लोकधुनों की तान पर आध्यात्मिक भजनों की मन्त्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति होंगी जिससे सम्पूर्ण मेवाड़ क्षेत्र सांवरिया के रंग में रंग जायेगा ।
इसके अलावा श्री सांवरिया सेठ के दरबार में अनेक भक्त भजन मंडलियो द्वारा लोकधुनों की तान पर आध्यात्मिक भजनों की मन्त्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति होंगी जिससे सम्पूर्ण मेवाड़ क्षेत्र सांवरिया के रंग में रंग जायेगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें