सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सपाक्स बिगाड़ सकती हैं सत्ता का समीकरण

भोपाल ।।। मध्यप्रदेश समेत राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अगले कुछ माह में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला हैं । लेकिन इस बार चुनावी मैदान में उतरने की सबसे ज्यादा चर्चा बनी हुई हैं वह हैं ,सामान्य वर्ग,पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक संघठन यानि सपाक्स की ।  सपाक्स पिछले ढाई वर्षों में इस संघठन ने मध्यप्रदेश के विंध्य,मालवा,और महाकौशल क्षेत्रों में जिस तरह से लोकप्रियता अर्जित की हैं वह चोंकाने वाली हैं ।  पिछले ढाई साल में यह संघठन प्रदेश की सभी बड़ी और छोटी जगहों पर अपने सम्मेलन कर चुका हैं और लगभग सभी जगह इनके सम्मेलनों में हजारों की तादाद में लोग जुटे हैं ।  कई बुद्धिजीवी भी इस संघठन को खुला समर्थन दे चुके है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पदोन्नति में आरक्षण सम्बंधित बयानों ने कर्मचारियों को इस संगठन के प्रति जागरूक कर दिया हैं । जबकि एट्रोसिटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध जाकर मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग ,पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के बाकी बचें खुचे लोगों को इस संगठन से जोड़कर रहीं सही कसर भी पूरी कर दी । संघठन के प्रांतीयअध्यक्...

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली ।।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि की हैं ।यह फैसला 1 जुलाई 2018 से लागू होगा ।  रुपये इस फैसले से केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनरो को फायदा होगा ।  इस बढ़ोतरी से सालाना  6112.20 करोड़ रुपये  अतिरिक्त ख़र्च होंगे । इस फैसले के बाद राज्य सरकार के कर्मचारी भी समान वृद्धि की आशा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं कि राज्य के कर्मियों को केंद्र के समान बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता केंद्र के साथ ही लागू किया जायेगा ।किन्तु वास्तविकता यह हैं कि राज्य की वित्तीय स्थिति ख़राब चल रहीं हैं । कई विभाग अपने कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान नहीं  अब तक नहीं कर पाये हैं,जबकि एरियर भुगतान की अंतिम तिथि 2 मई निर्धारित थीं ।

शाला दर्पण से स्कूल शिक्षा की होगी निगरानी

भोपाल ।।। मध्यप्रदेश में  स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रारम्भिक शिक्षा की निगरानी हेतू " शाला दर्पण " मोबाइल ऐप बनाया हैं।  शाला दर्पण संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र से जिला परियोजना समन्वयकों को जारी निर्देशों के अनुसार अधिकारियों से सम्बंधित समस्त जानकारी HRMIS मॉडल पर आवश्यक रूप से दर्ज की जाये । इस ऐप के माध्यम से शाला स्तर पर संचालित शेक्षणिक गतिविधियों की निगरानी की जायेगी । इसके साथ स्कूल निरीक्षणकर्ता अधिकारी की पदस्थापना, पदावधि, आदि भी इस ऐप के माध्यम से दर्ज़ की जायेगी। इस ऐप के माध्यम से प्रदेश के दूरस्थ अँचलों में स्थित स्कूलों की निगरानी मुख्यालय स्तर पर बैठकर करने से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की आशा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हैं ।

सशस्त्र सीमा बल में पैरामेडिकल स्टाफ के लिये निकली भर्ती

नई दिल्ली ।।। सशस्त्र सीमा बल में पैरामेडिकल स्टाफ के लिये भर्ती निकली हैं । पदों की जानकारी इस प्रकार हैं।  सीमा सुरक्षा बल ● सब इंस्पेक्टर ( स्टाफ नर्स महिला )  कुल पद 23  ● अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( फार्मासिस्ट ) कुल पद 18 ● असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( ओटी टेक्नीशियन ) कुल पद 02 ● असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( डेंटल टेक्नीशियन ) कुल पद 02 ● असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( रेडियोग्राफर ) कुल पद 08 ● असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( स्टेनोग्राफर ) कुल पद 54 ● प्रधान सिपाही ( मन्त्रालय ) कुल पद 74 आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड पर ही भरे जायेंगे इसके लिये उम्मीदवार  सशस्त्र सीमा बल की वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं । भर्ती से जुड़ी अन्य शर्तों जैसे शेक्षणिक योग्यता, आरक्षण,आवेदन प्रक्रिया आदि के लिये दिनांक 27/08/2018 का रोज़गार और निर्माण या सशस्त्र सीमा बल की उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता हैं ।

कैबिनेट के फैसलों पर भारी आयुष विभाग की लालफीताशाही

भोपाल ।।। वैसे तो लालफीताशाही सरकारी विभागों की पहचान हैं किन्तु जब लालफीताशाही कैबिनेट के फैसलों में हो तो ख़बर बन ही जाती हैं।  स्मरण पत्र जी हां हम बात कर कर रहें हैं कैबिनेट के उन फैसलो की जिन्हें कैबिनेट द्वारा पारित किये हुए महीनों बीत चूके हैं,लेकिन उनकों लागू करने के लिये विभाग किसी ओर सुपर कैबिनेट के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं। ताजा उदाहरण आयुष विभाग का हैं ,विभाग में पदस्थ आयुष कम्पाउण्डर के ग्रैड पे में संशोधन कैबिनेट के फेसले द्वारा  मई 2018 में हुआ था किन्तु इस फैसले का परिपालन अब तक आयुष विभाग द्वारा नहीं किया गया हैं । आयुष कर्मचारी संघठन के प्रांतीयअध्यक्ष श्री गिरीश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कम्पाउण्डरो को राज्य सरकार ने  1900 ग्रैड के स्थान पर 2400 ग्रेड पे देने का निर्णय वित्त विभाग के पत्र क्रमांक f 8 - 1- 15 दिनांक 7 / 06/2018 द्वारा तय किया हैं , अन्य विभाग अपने कर्मचारियों को संशोधित ग्रेड पे का लाभ जुलाई 2018 से दे चुके हैं किन्तु आयुष विभाग ने अब तक अपने कर्मचारियों को संशोधित ग्रेड पे का लाभ नहीं दिया हैं। इस संदर्भ में श्...

अमेज़ॉन पर सबसे सस्ता ग्लूको मीटर

मुम्बई ।।। जी हां आपने सही पढा ,अमेज़ॉन ने सबसे सस्ता ग्लूको मीटर लाकर बाज़ार में बहुत बड़ी हलचल मचा दी है। इस ग्लूको मीटर का नाम है Dr.morepen bg 03 ग्लूको मीटर। इस ग्लूको मीटर की कीमत भी अविश्वसनीय हैं.जी हाँ मित्रों इसकी क़ीमत हैं, मात्र रुपये 572।       साथ ही अमेज़ॉन इसके साथ 25 स्ट्रीप भी उपलब्ध करा रहा हैं । और यदि आप पेमेंट डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो अमेज़ॉन आपकी पहली ख़रीदी पर 100 रुपये का कैशबैक भी देगा ।

पोस्टमेंन नहीं अब पोस्ट पर्सन कहिये

नई दिल्ली।।। सूचना प्रौघोगिकी पर बनी संसद की स्थाई समिति के सुझाव पर यदि केंद्र सरकार ने अमल किया तो पोस्टमेन जल्द ही पोस्टपर्सन के रूप में जानें जा सकते हैं।  डाकिया संसद में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में समिति ने लिखा है कि डाक बाँटने का काम महिला और पुरूष दोनों समान रूप से करतें हैं । ऐसे में डाकिये को पोस्टमेन नाम से सम्बोधित करना लिंग असमानता का सूचक है। ऐसे में नया  नाम लिंग समानता को सूचित करता हैं। गौरतलब है कि देश समेत सम्पूर्ण विश्व में स्त्री पुरूष समानता को लेकर अनेक संघठन आंदोलनरत हैं। ओर भारत समेत अनेक जेंडर नूट्रलिटि की दिशा में प्रयासरत हैं ।

जिला आयुष अधिकारी रायसेन की शिकायत मुख्यमंत्री को

भोपाल ।।। रायसेन जिले के आयुष कर्मचारियों और अधिकारियों ने जिला आयुष अधिकारी डाँँ.विनोद गुप्ता की शिकायत मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन देकर की हैं। शिकायत में जिला आयुष अधिकारी पर आरोप लगाये गये हैं कि   मुख्यमंत्री को की गई शिकायत की प्रति डॉ.गुप्ता कार्यालय में कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। महिला अधिकारियों के चरित्र को लेकर गलत बयान बाजी करते हैं । कार्यालयीन काम के लिए पैसों की मांग करतें हैं । समय पर वेतन आहरित नहीं करते इस प्रकार से कुल 10 बिंदुओं पर शिकायतकर्ताओ ने मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई हैं। <script type="text/javascript">amzn_assoc_ad_type ="responsive_search_widget"; amzn_assoc_tracking_id ="healthylif0ff-21"; amzn_assoc_marketplace ="amazon"; amzn_assoc_region ="IN"; amzn_assoc_placement =""; amzn_assoc_search_type = "search_widget";amzn_assoc_width ="auto"; amzn_assoc_height ="auto"; amzn_assoc_default_search_category ="...

देशभर में 72 वे स्वतन्त्रता दिवस का उल्लास

नई दिल्ली ।।। भारत में 72 वां स्वतन्त्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह  मुख्य समारोह दिल्ली के ऐतिहासिक '' रेड फोर्ट '' पर मनाया गया, जँहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ध्वज फहराया ओर परेड की सलामी ली।  इस अवसर पर 21 तोपो की सलामी भी दी गयी। बच्चों , गणमान्य नागरिकों और आमजन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 72 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए  कहा कि भारत अगले कुछ दिनों में " ""गगनयान ''' के द्वारा अंतरिक्ष में मानव भेजने की तैयारी कर रहा है। ओर ऐसा करने वाला वह विश्व का चौथा देश होगा। उन्होंने प्रत्यक्ष कर सुधारों ओर वन रैंक वन पेंशन को लागू करने की बात करते हुए कहा कि यह सब उनकी सरकार में ही सम्भव हो सका हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे देश की पचास प्रतिशत आबादी तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जाएगी । इस योजना में सम्मिलित परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का इलाज कराने में सक्षम होगा जिसका खर्च सरकार उठायेगी। ...

ट्रैफिक पुलिस को अब दिखाइये मोबाईल में ड्राइविंग लाइसेंस

नई दिल्ली ।।। अब यदि आपको  ट्रैफिक पुलिस रोकें और ड्राइविंग लाइसेंस बताने को कहे तो आप अपने मोबाईल में मौजूद डिजिलॉकर को लाग इन करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस समेत गाड़ी से सम्बंधित समस्त दस्तावेज दिखा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस आपको लाइसेंस की हार्ड कॉपी दिखाने के लिये बाध्य नहीं कर सकती हैं ।  डिजिलॉकर पर एकाउंट बनाने की प्रक्रिया केन्द्र सरकार ने अब आई टी एक्ट - 2000 के तहत अब डिजिलॉकर ओर एम परिवहन पर मौजूद दस्तावेजों को वैध घोषित कर दिया है। <script type="text/javascript">amzn_assoc_ad_type ="responsive_search_widget"; amzn_assoc_tracking_id ="healthylif0ff-21"; amzn_assoc_marketplace ="amazon"; amzn_assoc_region ="IN"; amzn_assoc_placement =""; amzn_assoc_search_type = "search_widget";amzn_assoc_width ="auto"; amzn_assoc_height ="auto"; amzn_assoc_default_search_category =""; amzn_assoc_default_search_key ="";amzn_assoc_theme ="light"; amzn_assoc_bg_colo...

बाबा महाकाल आज शिव तांडव रूप में निकलेंगे नगर भृमण पर

उज्जैन ।।। श्रावण मास के अपने तीसरे नगर भृमण पर बाबा महाकाल शिव तांडव रूप में निकलेंगे ओर प्रजा का हाल जानेंगे। बाबा महाकाल 13 अगस्त को शाम 4 बजे निकलने वाली सवारी में बाबा गरुड़ की सवारी करेंगे, जबकि पालकी में चंद्रमौलेश्वर ओर हाथी पर मन महेश स्वरूप में विराजित होंगे। बाबा को पुलिस दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर नगर भृमण के लिये प्रस्थान कराया जायेगा। सवारी में इस बार प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित होंगे। खबर लिखे जाने तक सवारी मार्ग के दोनों ओर देश विदेश के लगभग 1 लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिये प्रतीक्षारत थे।

आयुष कर्मचारी संगठन अब दवासाजो के लिए हुआ लामबन्द

भोपाल ।। भुजबल सिंह अहिरवार को ज्ञापन देते पदाधिकारी *आयुष कर्मचारियों ने आयुष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी और सहसचिव मनोज शर्मा के नेतृत्व में भुजबल सिंह अहिरवार को सौंपा* आयुष विभाग में पदस्थ औषधालय सेवकों ने हाल ही में हुई शासन की कैविनेट में अग्रवाल आयोग की घोषणा में औषधालय सेवक/दवासाज का नाम न होने नाराजगी जाहिर की उन्होंने आयुष कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी एवं संगठन सहसचिव मनोज शर्मा के नेतृत्व में भुजबल सिंह अहिरवार उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित भोपाल से मुलाकात कर औषधालय सेवकों के ग्रेड पे में शीघ्र ही सुधार करने की मांग की भुजबल सिंह अहिरबार ने "'आयुष दवासाजो को मांग पूरी करबाने का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही आपकी मांग से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाया जायेगा ''' इसके पूर्व पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पास उद्यान में आयुष दवासाजो ने एकत्रित आयुष कर्मचारी संघ भोपाल मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी एवं सहसचिव मनोज शर्मा के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया ...

राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा की माताजी का निधन

उज्जैन ।।। म.प्र.कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र शर्मा की माताजी " गीता बाई शर्मा" का अल्प बीमारी के बाद उज्जैन में निधन हो गया हैं। जिनकी अंतिम यात्रा उनके छोटे पुत्र के निवास से चक्रतीर्थ के लिए निकली। स्वर्गीय गीता बाई की उम्र लगभग 85 वर्ष थीं। शोकसभा में बड़ी संख्या में कर्मचारी नेता और राजनीतिक जगत की हस्तियों ने अपनी शोक सवेंदना व्यक्त की जिनमे राज्य कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष श्री विष्णु वर्मा ,लिपिक कर्मचारी संघठन के प्रांताध्यक्ष श्री वाजपेयी जी,भारतीय मजदूर संघ के श्री के. पी. सिंह जी,निगम सभापति सोनू गहलोत ,अध्यापक संगठनों के प्रतिनिधि, वन कर्मचारी संघठनो के प्रतिनिधि, आयुष कर्मचारी संगठन के प्रतिनधि, स्वास्थ्य कर्मचारी संघठनो के प्रतिनिधि, अधिकारी संघठनो के प्रतिनिधि,बिजली कर्मचारी संघठनो के प्रतिनिधि, पंचायत कर्मचारी संघठनो के प्रतिनिधि सम्मिलित थे।

मुत्तुवेल करुणाधि :: 7 दशक तक चमकने वाला राजनीति का धूमकेतु

चेन्नई ।।। 7 दशक तक देश और तमिलनाडु की राजनीति में धूमकेतु की तरह चमकने वाले  और राजनीति में काले चश्मे, कंधे पर डाले गये पिले गमछे से पहचान रखने वाले मुत्तुवेल करुणानिधि ने कल 7 अगस्त 2018 को कावेरी अस्पताल में लम्बी बीमार के बाद दुनिया और अपने करोड़ो प्रसंशकों को अलविदा कह दिया।  मुत्तुवेल करुणानिधि 94 वर्षीय करुणानिधि का जन्म 3 जून 1924 को थिरुवकलई के एक अभावग्रस्त परिवार में हुआ था। <script type="text/javascript">amzn_assoc_ad_type ="responsive_search_widget"; amzn_assoc_tracking_id ="healthylif0ff-21"; amzn_assoc_marketplace ="amazon"; amzn_assoc_region ="IN"; amzn_assoc_placement =""; amzn_assoc_search_type = "search_widget";amzn_assoc_width ="auto"; amzn_assoc_height ="auto"; amzn_assoc_default_search_category =""; amzn_assoc_default_search_key ="";amzn_assoc_theme ="light"; amzn_assoc_bg_color ="FFFFFF"; </script><script src...

अध्यापक संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन

भोपाल ।। मध्यप्रदेश के 224 सामुदायिक विकासखंडों में स्कूली शिक्षा विभाग की शैक्षणिक संस्थाओ में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की सेवाओं का संविलियन स्कूली शिक्षा विभाग में कर दिया गया है। इस आशय की सूचना दिनांक 30,जुलाई 2018 के मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित कर दी गई हैं।  मध्यप्रदेश राजपत्र इन शिक्षकों में सहायक अध्यापक, अध्यापक, और वरिष्ठ अध्यापक सम्मिलित हैं।जिनकी नियुक्ति मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) शर्त एंव भर्ती नियम 2018 के अनुसार प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर की जायेगी। जिससे अब यह संवर्ग स्थानीय निकाय के नियंत्रण से हटकर स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आ जायेगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अध्यापकों के सम्मेलन में उन्हें शिक्षा विभाग में संविलियन करने की घोषणा की थी।

महाकाल निकले प्रजा का हाल जानने दर्शन पाकर भक्त हुए निहाल

उज्जैन ।। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल शाही ठाठ बाट के साथ नगर भृमण पर निकले ।  शाम 4 बजे जैसे ही कड़ाबिन ने बाबा के आने के सूचना दी वैसे ही महाकाल मंदिर के आसपास स्थित लगभग हर श्रुधालु के हाथ बाबा के स्वागत के लिये उठ गये।  चंद्रमौलेश्वर रूप में बाबा महाकाल इसके बाद सवारी गुदरी चौराहा ,बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुँची।रास्ते मे अनेक जगह बाबा के भक्तों ने पालकी के साथ सेल्फी लेकर अपने को धन्य समझा।  बाबा महाकाल सवारी का दृश्य रामघाट पहुँचकर बाबा का शिप्रा जल से अभिषेक किया गया ।इसके बाद सवारी रामानुजकोट, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, ढाबा रोड,टँकी चौराहा, गोपाल मंदिर होते हुए  शाम 7:30 मन्दिर पहुंची। इस बार बाबा ने चंद्रमौलेश्वर रूप में भक्तों को दर्शन दिये जबकि हाथी पर मनमहेश के रूप में बाबा विराजित थे।  हाथी पर विराजित मनमहेश बाबा की अगली सवारी श्रावण शुक्ल दूज दिनांक13 अगस्त को निकलेगी ।

चुनावी आहट के बीच राजधानी में तेज हुई कर्मचारी नेताओं की हलचल

भोपाल ।। प्रतिनिधि।। जैसे जैसे चुनाव की आहट सुनाई दे रही हैं।कर्मचारी नेताओं की मन्त्रालय में हलचल बढ़ने लगी हैं।सूत्रों की माने तो पिछले 10 - 15 दिनों में जिस तरह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने जिस तरह कर्मचारी नेताओं से वन टू वन मीटिंग की हैं, उसको शासन स्तर पर गम्भीरता से लिया जा रहा है। <script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7498739120182087", enable_page_level_ads: true }); </script> ताजा उदाहरण आयुष प्रदेशाध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी का हैं जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शिव चौबे और कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र शर्मा मिलकर अपनी मांगों के संदर्भ में चर्चा की ओर शासन स्तर पर अपनी मांगों के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री, आयुष मंत्री और अवर सचिव को पत्र प्रेषित करवाये। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आयुष प्रवक्ता संदीप जैन ने बताया कि आयुष...

म.प्र.के कर्मचारियों को अर्जित अवकाश का फायदा अब 300 दिवस

राजपत्र अधिसूचना भोपाल : राज्य सरकार ने राजपत्र में सूचना प्रकाशित कर बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों को अब अवकाश नकदीकरण लाभ 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का मिलेगा। 24 जुलाई को प्रकाशित राजपत्र की सूचना में लिखा गया हैं कि उक्त नियम का लाभ 1 जुलाई 2018 से कर्मचारियों को मिलेगा।इसके लिये सिविल सेवा नियम 1977 में संशोधन किया गया है। <script type="text/javascript">amzn_assoc_ad_type ="responsive_search_widget"; amzn_assoc_tracking_id ="healthylif0ff-21"; amzn_assoc_marketplace ="amazon"; amzn_assoc_region ="IN"; amzn_assoc_placement =""; amzn_assoc_search_type = "search_widget";amzn_assoc_width ="auto"; amzn_assoc_height ="auto"; amzn_assoc_default_search_category =""; amzn_assoc_default_search_key ="";amzn_assoc_theme ="light"; amzn_assoc_bg_color ="FFFFFF"; </script><script src="//z-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersio...

आयुष कर्मचारियों की मांगो को शीघ्र पूरा किया जायेगा

भोपाल :: आयुष कर्मचारी संघठन के प्रांतीय प्रवक्ता सन्दीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों आयुष संचनालय में संघठन के प्रांताध्यक्ष श्री गिरीश चतुर्वेदी ने आयुष विभाग की आयुक्त श्री मति शिखा दुबे से मुलाकात कर कर्मचारियों की लम्बित मांगो के संदर्भ में जानकारी ली।  रमेशचंद्र शर्मा को ज्ञापन देते हुए पदाधिकारी इस पर आयुक्त महोदया ने संघ को आश्वस्त करते हुए बताया की परीक्षण समिति की रिपोर्ट पर शीघ्र कार्यवाही कर कर्मचारियों को लाभ दिया जायेगा । जिन बिंदुओ पर परीक्षण समिति सहमत हुई हैं वे इस प्रकार हैं 1.समस्त कम्पाउण्डर का पदनाम परिवर्तित कर आयुष फार्मासिस्ट किया जायेगा। 2.महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो अभी चतुर्थ श्रेणी में आती हैं उनको तृतीय श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जायेगा। 3.जिन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के ग्रेड पे में विसंगति हैं उसे सुधारक 1800 ग्रेड पे किया जायेगा। 4.केबिनेट में हुए फैसले के अनुरुप कंपाउंडर की ग्रेड पे 1900 के स्थान पर 2400 की जायेगी। 5.2014 में नियुक्त सभी आयुष कर्मियों की परिवीक्षा समाप्ति के आदेश प्रसारित...