भोपाल ।। मध्यप्रदेश के 224 सामुदायिक विकासखंडों में स्कूली शिक्षा विभाग की शैक्षणिक संस्थाओ में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की सेवाओं का संविलियन स्कूली शिक्षा विभाग में कर दिया गया है।
इस आशय की सूचना दिनांक 30,जुलाई 2018 के मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित कर दी गई हैं।
मध्यप्रदेश राजपत्र |
इन शिक्षकों में सहायक अध्यापक, अध्यापक, और वरिष्ठ अध्यापक सम्मिलित हैं।जिनकी नियुक्ति मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) शर्त एंव भर्ती नियम 2018 के अनुसार प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर की जायेगी। जिससे अब यह संवर्ग स्थानीय निकाय के नियंत्रण से हटकर स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आ जायेगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अध्यापकों के सम्मेलन में उन्हें शिक्षा विभाग में संविलियन करने की घोषणा की थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें