सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पोस्टमेंन नहीं अब पोस्ट पर्सन कहिये

नई दिल्ली।।। सूचना प्रौघोगिकी पर बनी संसद की स्थाई समिति के सुझाव पर यदि केंद्र सरकार ने अमल किया तो पोस्टमेन जल्द ही पोस्टपर्सन के रूप में जानें जा सकते हैं।
समाचार
 डाकिया

संसद में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में समिति ने लिखा है कि डाक बाँटने का काम महिला और पुरूष दोनों समान रूप से करतें हैं । ऐसे में डाकिये को पोस्टमेन नाम से सम्बोधित करना लिंग असमानता का सूचक है। ऐसे में नया  नाम लिंग समानता को सूचित करता हैं।

गौरतलब है कि देश समेत सम्पूर्ण विश्व में स्त्री पुरूष समानता को लेकर अनेक संघठन आंदोलनरत हैं।
ओर भारत समेत अनेक जेंडर नूट्रलिटि की दिशा में प्रयासरत हैं ।


टिप्पणियाँ