सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2 अक्टूम्बर 2018 का पंचांग राशि और चोघडिया

।। *ॐ* ।। 🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩 📜««« *आज का पंचांग* »»»📜 कलियुगाब्द........................5120 विक्रम संवत्.......................2075 शक संवत्..........................1940 रवि.............................दक्षिणायन मास.................................अश्विन पक्ष....................................कृष्ण तिथी.................................अष्टमी रात्रि 02.15 पर्यंत पश्चात नवमी सूर्योदय..................06.18.18 पर सूर्यास्त...................06.13.33 पर सूर्य राशि.............................कन्या चन्द्र राशि...........................मिथुन नक्षत्र..................................आर्द्रा रात्रि 11.41 पर्यंत पश्चात पुनर्वसु योग...................................वरिघ दोप 03.01 पर्यंत पश्चात परिघ करण................................बालव दोप 03.13 पर्यंत पश्चात कौलव ऋतु....................................वर्षा दिन..............................मंगलवार 🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :- 02 अक्तूबर सन 2018 ईस्वी | ☸ शुभ अंक.............2 🔯 शुभ रंग...........काला 👁‍🗨 *राहुकाल :* दोप ...

आज का पंचांग राशि और चोघडिया

.                 ।। 🕉 ।।    🚩 🌞 *सुप्रभातम्* 🌞 🚩 📜««« *आज का पंचांग* »»»📜 कलियुगाब्द........................5120 विक्रम संवत्.......................2075 शक संवत्..........................1940 मास.................................अश्विन पक्ष....................................कृष्ण तिथी................................सप्तमी दुसरे दिन प्रातः 04.47 पर्यंत पश्चात अष्टमी रवि.............................दक्षिणायन सूर्योदय..................06.18.33 पर सूर्यास्त...................06.14.06 पर सूर्य राशि............................कन्या चन्द्र राशि...........................वृषभ नक्षत्र.............................मार्गशीर्ष रात्रि 12.47 पर्यंत पश्चात आर्द्रा योग..............................व्यतिपात संध्या 05.32 पर्यंत पश्चात वरिघ  करण..................................विष्टि दोप 04.32 पर्यन्त पश्चात बव ऋतु.....................................वर्षा दिन................................सोमवार  🇬🇧 *आंग्ल मता...

आज का पंचांग और राशि

.                ।। 🕉 ।।    🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩 📜««« *आज का पंचांग* »»»📜 कलियुगाब्द........................5120 विक्रम संवत्.......................2075 शक संवत्..........................1940 मास.................................अश्विन पक्ष ...................................कृष्ण तिथी.................................पंचमी प्रातः 07.03 पर्यंत पश्चात षष्ठी रवि.............................दक्षिणायन सूर्योदय..................06.18.01 पर सूर्यास्त...................06.15.56 पर सूर्य राशि.............................कन्या चन्द्र राशि............................वृषभ नक्षत्र................................रोहिणी रात्रि 01.38 पर्यंत पश्चात मार्गशीर्ष योग...................................सिद्धि संध्या 07.51 पर्यंत पश्चात व्यतिपात करण.................................तैतिल प्रातः 07.03 पर्यन्त पश्चात गरज ऋतु.....................................वर्षा दिन..................................रविवार  🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार...

आज का राशिफल

.                ।। *🕉* ।।     🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩 📜 ««« *आज का पंचांग* »»»📜 कलियुगाब्द.........................5120 विक्रम संवत्........................2075 शक संवत्...........................1940 मास..................................अश्विन पक्ष.....................................कृष्ण तिथी.................................तृतीया प्रातः 08.49 पर्यंत पश्चात चतुर्थी रवि..............................दक्षिणायन सूर्योदय...................06.17.01 पर सूर्यास्त...................06.17.22 पर सूर्य राशि.............................कन्या चन्द्र राशि..............................मेष नक्षत्र.................................भरणी रात्रि 02.25 पर्यंत पश्चात कृत्तिका योग...................................हर्षण रात्रि 11.44 पर्यंत पश्चात वज्र करण..................................विष्टि प्रातः 08.43 पर्यंत पश्चात बव ऋतु....................................वर्षा दिन...............................शुक्रवार 🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार ...

आम्बों उतार लियो जदे बुलायो ::: पंडित कमल किशोर नागर

उज्जैन ।।। उज्जैन में शुक्रवार को ब्राह्मण महाकुम्भ का आयोजन हुआ ।जिसमें लाखों की संख्या में विप्रजन की मोजुदगी चर्चा का विषय बनी हुई हैं । महाकुम्भ में एट्रोसिटी एक्ट को सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार करने ,आरक्षण का आधार आर्थिक करनें ,मठ मन्दिरों में सरकारी हस्तक्षेप समाप्त करने जैसे प्रस्ताव पारित कर सरकार को इस पर अमल करने को कहा गया ।  समारोह में महिलायें भी बड़ी संख्या में उपस्थित रही महाकुम्भ में अतुलेशान्न्द सरस्वती (आचार्य शेखर महाराज ) ने केंद्र और राज्य सरकार पर बरसते हुए कहा की सरकार को अध्यादेश लाना था तो '"गौ हत्या करने वालों के लिये लाना था । अध्यादेश लाना ही था तो अयोध्या में श्री राम मन्दिर  निर्माण के लिये लाना था ।""  किन्तु सरकार विप्र समाज को बेवकूफ समझ रखा हैं । यदि ब्राह्मण समाज के साथ अन्याय बंद नहीं हुआ तो समाज शास्त्र के साथ शस्त्र उठानें में देर नहीं करता । उन्होनें जोर देकर कहा की देश से प्रतिभाएँ लगातार पलायन कर रही हैं इसकी सरकार को चिंता नहीं हैं बल्कि काला कानून थोपकर दलितों को बरगलाने की चिंता हैं । कार्यक्रम ...

कृष्ण धाम सेठ श्री सांवलियाजी के दरबार में लगा विशाल तीन दिवसीय मेला 🚩🚩🚩

मन्ड़फिया।।। मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के दरबार में 3 दिवसीय मेले का शुभारम्भ भादवा सुदी 10,बुधवार दिनांक 19/09/2018 को हो रहा हैं ।  सांवलिया सेठ दर्शन मन्दिर द्वारा प्रकाशित जानकारी के अनुसार मेला 19 सितम्बर 2018 से प्रारम्भ होकर 21सितम्बर 2018 तक चलेगा । इस दोरान देश विदेश के  भक्तों का ताँता लगने का अनुमान हैं ।  मन्दिर समिति द्वारा भक्तों की सुविधा के लिये कई कार्यक्रमों का आयोजन भी इस दौरान किया जायेगा । जो इस प्रकार हैं :- # शुभारम्भ समारोह  🚩🚩🚩 1.दिनांक 19 - 09 - 2018 भादवा सुदी 10 को शुभारम्भ 🚩🚩🚩 ● विशाल शोभायात्रा :::  दोपहर 2 बजे मन्दिर परिसर से । ● रंगारंग आतिशबाजी ::: रात्रि 8 बजे मन्दिर परिसर के सामने। ● अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ::: रेफरल चिकित्सालय परिसर में रात्रि 9 बज़े से। ● भजन संध्या :::  मेला ग्राउंड मंच पर अलग - अलग समूह द्वारा रात्रि 9 बजे से और रात्रि 1 बजे से । ● सांस्कृतिक कार्यक्रम ::: मेला ग्राउंड मंच पर रात्रि 1 बजे से और रात्रि 9 बजे से मन्दिर परिसर मंच पर। ...

आज का राशिफल और पंचांग Today's Rashifa And panchang

.                ।। 🕉 ।।   🚩 🌞 *सुप्रभातम्* 🌞 🚩 📜««« *आज का पंचांग* »»»📜 कलियुगाब्द........................5120 विक्रम संवत्.......................2075 शक संवत्..........................1940 मास................................भाद्रपद पक्ष...................................शुक्ल तिथी................................अष्टमी संध्या 05.47 पर्यंत पश्चात नवमी रवि............................दक्षिणायन सूर्योदय.................06.14.01 पर सूर्यास्त..................06.28.24 पर सूर्य राशि.............................सिंह चन्द्र राशि.............................धनु नक्षत्र...................................मूल दुसरे दिन प्रातः 06.25 पर्यंत पश्चात मूल योग............................आयुष्मान रात्रि 11.30 पर्यंत पश्चात सौभाग्य करण...................................बव संध्या 05.47 पर्यन्त पश्चात बालव ऋतु....................................वर्षा दिन................................सोमवार 🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :- 17 सितम्बर सन 20...

लोक सेवक मोबाइल ऐप लागू करने की तेयारी

भोपाल ।।। मध्यप्रदेश में सरकारी सेवकों के लिये शीघ्र ही मोबाइल ऐप"लोक सेवक " लागू होंने वाला हैं । प्रदेश के एक प्रमुख समाचार में छपी रिपोर्ट के अनुसार अभी यह ऐप खंडवा जिले में लागू हैं । इसके अब पुरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी की जा रही हैं ।  ऐप लागू करने की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी हैं और कुछ ही दिनों में ऐप लागू करनें संबंधी टेंडर जारी हो सकते हैं । ऐप की मुख्य विशेषता निम्न हैं  1.ऐप पर लागिन करते ही केमरा खुलेगा जिसमें मैप पर लोकेशन दिखाई देगी केमरे से फोटो खिंचते ही लोक सेवक की उपस्थिति दर्ज हो जायेगी । 2.ऐप की उपस्थिति से ही वेतन आहरण होगा । 3.इस ऐप की सबसे बड़ी विशेषता हैं की यह बिना इंटरनेट के भी काम करता हैं । 4.लोक सेवक के पास एंड्राइड़ मोबाइल नही होंने पर अन्य सरकारी कर्मचारी जेसे पंचायत सचिव,गाँव का सरकारी शिक्षक आदि के मोबाइल से कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज की जाएगी । सरकार की और से कहा जा रहा हैं की ऐप के माध्यम से कर्मचारियों की मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित होगी जिससे सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओ में गुणात्मक सु...

यौन सम्बन्धो की माँग करना भी अब भ्रष्टाचार

 भ्रष्टाचार नई दिल्ली ।।। केन्द्र सरकार द्वारा अधुसुचित किये गये नये भ्रष्टाचार (रोकधाम) संशोधन कानून 2018 में भ्रष्टाचार की परिभाषा को व्यापक कर दिया गया हैं । इस कानून के अनुसार "आनंददायी सेवाओ " की माँग करना भी अब भ्रष्टाचार समझा जायेगा ।इन आनंददायी सेवाओ में शामिल हैं । 1.यौन सम्बन्ध की माँग करना या उसे स्वीकार करना 2.क्लबों की सदस्यता स्वीकार करना 3.या अन्य आनंददायी सेवा का उपयोग करना । इस कानून के अंतर्गत रिश्वत लेने और देने दोनों को सजा के दायरे में लाया गया हैं अब रिश्वत देने वाले को भी 7 साल की सजा हो सकती हैं।  नया कानून 30 साल पुराने भ्रष्टाचार रोकधाम निरोधी कानून 1988 का स्थान लेगा । क्या नया कानून भ्रष्टाचार की विष बैल रोकने में सफ़ल हो पायेगा ? भारत में भ्रष्टाचार सरकारी विभागों का शिष्टाचार बन गया हैं जहाँ कोई काम बिना रिश्वत दिये नही होता ऐसे में यह कानून कितना सफ़ल होता हैं यह तो वक्त ही बता पायेगा । लेकिन कानून बनाने के साथ यह भी निर्धारित होना चाहिये की भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई एक निर्धारित समय में पूर्ण हो ।  भ्...

बिना लाइसेंस के दवाएं नही बेच पायेंगी ऑनलाइन फार्मेसी

नई दिल्ली ।।। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए देश भर में संचालित होंने वाले ऑनलाइन ई - फार्मेसी स्टोरों कों लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया हैं ।  अब बिना लाइसेंस के दवाई बेचने वाली कंपनियों के नाम central drug standard control organization की वेबसाइट पर प्रदर्शित किये जायेंगे जिससे लोगों को अवेध तरीके से संचालित ई फार्मेसी को पहचानने में सहूलियत हों । सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इन ई फार्मेसियों को विशेष लोगों दिये जायेंगे जिससे लोंगो को इन्हें पहचानने में परेशानी न हो । सवाल जो अनुत्तरित भी हैं  अब सवाल उठता हैं देश में ऑनलाइन दवा बाजार को नियंत्रित करना उचित हैं। एक बड़ा उपभोक्ता वर्ग हैं जो यह मानता हैं की ऑनलाइन दवा बाजार को नियंत्रित करना सरकार के अदूरदर्शी रवये को दर्शाता हैं क्योंकि सरकार अब तक देश के सुदूर अंचलो में बुनियादी स्वास्थ सुविधाओ के साथ सस्ती दवा उपलब्ध नही करवा पाई हैं। यदि सरकार इस क्षेत्र को नियंत्रित करेगी तो इस क्षेत्र में कुछ बड़ी ई कामर्स कम्पनियों का अधिकार हो जायेगा जिससे छोटे स्टार्टअप टीक नही पाएँगे फलस्व...

नीरव मोदी ने ऐसे लगाया था बैंकों को चूना

नई दिल्ली ।।। आपको जानकारी होंगी की नीरव मोदी देश के 13600 करोड़  रुपये डकार कर विदेशों में रह रहा हैं ।लेकिन आपको क्या इस बात की जानकारी हैं की नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने हजारों करोड़ रुपये कैसे चुटकियो में बैंकों से उड़ा दिये यदि नहीं तो हम आपको बताते हैं  Swift तकनीक (society for worldwide financial telecommunications) यह बैंको द्वारा विदेशों में पैसा भेजने की तकनीक हैं जिसके द्वारा विदेशो में करोड़ों रुपये एक क्लिक में भेजे जा सकते हैं । नीरव मोदी ने इस तकनीक में एक लूप होल पकड़ लिया था ।और वो ये की जब भी पैसा विदेश स्थित बैंक की शाखा में भेजा जाता था यह पैसा कोर बैंकिंग प्रणाली में बहुत दिनों बाद प्रदर्शित होता था । इस तरह विदेश भेजे गए पैसे बहुत दिनों बाद बैंक की बैलेंस शीट में आ पाते थे । जब तक यह फ्रॉड पकड़ में आता नीरव मोदी हजारों करोड़ रुपये विदेश स्थित अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर चुका था । पिछले हफ़्ते रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस तकनीक को दुरूस्त करने के लिये बैंको द्वारा किये गये प्रयासों के बारे में जानकारी माँगी थीं । जिस पर बैंको ने रिजर्व बैंक को बता...

चिंताराम की चिंता CHINTARAM KI CHINTA

 चिंताराम की चिंता हमारें गाँव के बगल वाले गाँव में ही रहतें हैं । मिस्टर चिंताराम चूंकि हमारे और उनके गाँव की दूरी ज्यादा नहीं हैं,इसलिए चिंताराम जी को जब भी वक़्त मिलता हमारे गाँव की चौपाल पर बैठने आ जाते हैं ।  अब चूंकि चौपाल पर बैठते तो चिंताराम अपने नाम के अनुरूप देश समाज पर अपनी चिंता व्यक्त कर ही देते ! कर ही क्या देते गाँव के बुजुर्ग तो यही कहते हैं कि जब तक चिंताराम किसी मुद्दे पर चिंता व्यक्त नहीं कर दे चिंताराम का गाँव आना और चौपाल पर बैठना सफल ही नहीं होता ।  आज भी चिंताराम चौपाल पर बैठकर देश के नेताओं के बयानों पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं । कह रहे थे कैसे - कैसे नेता हैं जी बोलते कुछ और हैं करतें कुछ और ! जब विपक्ष में थे तो पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर रोज धरना आंदोलन करते थे । पर अब सत्ता में आ गये और हमनें उन्हें याद दिलाया कि नेताजी आपने तो घोषणा की थी की सरकार बनते ही पेट्रोल डीजल के भाव कम कर देंगे पर हाय राम ! अब ये क्या बात हुई पेट्रोल डीजल के दाम तो अमरबेल की तरह बढ़ते ही जा रहें हैं खेतों में ट्रैक्टर ले जाने से पहले और ...

करोहन में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जागरूकता शिविर और औषधीय पौधों का रोपण

उज्जैन ।।। केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष ग्राम करोहन में शा.आयुर्वेद औषधालय करोहन और ध न्वन्तरी आयुर्वेद महाविद्यालय द्वारा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर और औषधीय पौधों अर्जुन,आँवला,नीम आदि का रोपण किया गया ।   इस अवसर पर धन्वन्तरी आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉ.निरंजन सराफ ने स्कूली बच्चों को उनके बौद्धिक विकास हेतू योगासन का अभ्यास करवाया ।  कार्यक्रम में बोलतें हुए सम्भागीय आयुष अधिकारी डॉ.प्रदीप कटियार और जिला आयुष अधिकारी डॉ.ओ.पी..पालीवाल जीवन में अच्छे स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता हैं । अतः हमें स्वच्छता को जीवन का अनिवार्य अंग बनाना चहिये । इस अवसर पर  आयुर्वेद औषधालय के डॉ.पंकज पाटीदार,डॉ.सतीश व्यास सहित स्कूल स्टॉफ और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे । खबरों के लिये सम्पर्क करें ::: tejsamachars@gmail.com

मध्यप्रदेश के अध्यापकों को शासकीय सेवकों के समान महंगाई भत्ता

 Happy Teachers day भोपाल ।।। मध्यप्रदेश के अध्यापकों को अब 1 जुलाई 2018 से सातवें वेतनमान में वेतन,भत्ते,प्रदेश के शासकीय सेवकों के समान ही प्राप्त होंगें । स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार अध्यापक सवँर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन होने के पश्चात  समस्त अध्यापकों के एम्प्लाई डेटाबेस,पोस्ट डेटाबेस,पे - डेटाबेस संचानलय कोष एवं लेखा के सेन्टर सर्वर पर संधारित किये जायेंगे । इसके बाद सभी अध्यापकों के वेतन ,भत्तों और अन्य स्वत्वों का आहरण होगा । नियमानुसार की जाने वाली विभिन्न कटौतियां भी सम्बंधित कोषालय के माध्यम से सम्पन्न की जाएगी । संविलियन के बाद अध्यापकों को नियमित लोकसेवकों की भांति गृह भाड़ा भत्ता,चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता,तथा यात्रा भत्ते का लाभ भी समान रूप से मिलेगा ।इसके अलावा भर्ती नियम 2018 के अंतर्गत नियुक्त सभी अध्यापकों को क्रमोन्नति,समयमान वेतनमान के लाभ भी प्राप्त होंगे ।

सपाक्स बिगाड़ सकती हैं सत्ता का समीकरण

भोपाल ।।। मध्यप्रदेश समेत राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अगले कुछ माह में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला हैं । लेकिन इस बार चुनावी मैदान में उतरने की सबसे ज्यादा चर्चा बनी हुई हैं वह हैं ,सामान्य वर्ग,पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक संघठन यानि सपाक्स की ।  सपाक्स पिछले ढाई वर्षों में इस संघठन ने मध्यप्रदेश के विंध्य,मालवा,और महाकौशल क्षेत्रों में जिस तरह से लोकप्रियता अर्जित की हैं वह चोंकाने वाली हैं ।  पिछले ढाई साल में यह संघठन प्रदेश की सभी बड़ी और छोटी जगहों पर अपने सम्मेलन कर चुका हैं और लगभग सभी जगह इनके सम्मेलनों में हजारों की तादाद में लोग जुटे हैं ।  कई बुद्धिजीवी भी इस संघठन को खुला समर्थन दे चुके है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पदोन्नति में आरक्षण सम्बंधित बयानों ने कर्मचारियों को इस संगठन के प्रति जागरूक कर दिया हैं । जबकि एट्रोसिटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध जाकर मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग ,पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के बाकी बचें खुचे लोगों को इस संगठन से जोड़कर रहीं सही कसर भी पूरी कर दी । संघठन के प्रांतीयअध्यक्...

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली ।।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि की हैं ।यह फैसला 1 जुलाई 2018 से लागू होगा ।  रुपये इस फैसले से केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनरो को फायदा होगा ।  इस बढ़ोतरी से सालाना  6112.20 करोड़ रुपये  अतिरिक्त ख़र्च होंगे । इस फैसले के बाद राज्य सरकार के कर्मचारी भी समान वृद्धि की आशा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं कि राज्य के कर्मियों को केंद्र के समान बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता केंद्र के साथ ही लागू किया जायेगा ।किन्तु वास्तविकता यह हैं कि राज्य की वित्तीय स्थिति ख़राब चल रहीं हैं । कई विभाग अपने कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान नहीं  अब तक नहीं कर पाये हैं,जबकि एरियर भुगतान की अंतिम तिथि 2 मई निर्धारित थीं ।

शाला दर्पण से स्कूल शिक्षा की होगी निगरानी

भोपाल ।।। मध्यप्रदेश में  स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रारम्भिक शिक्षा की निगरानी हेतू " शाला दर्पण " मोबाइल ऐप बनाया हैं।  शाला दर्पण संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र से जिला परियोजना समन्वयकों को जारी निर्देशों के अनुसार अधिकारियों से सम्बंधित समस्त जानकारी HRMIS मॉडल पर आवश्यक रूप से दर्ज की जाये । इस ऐप के माध्यम से शाला स्तर पर संचालित शेक्षणिक गतिविधियों की निगरानी की जायेगी । इसके साथ स्कूल निरीक्षणकर्ता अधिकारी की पदस्थापना, पदावधि, आदि भी इस ऐप के माध्यम से दर्ज़ की जायेगी। इस ऐप के माध्यम से प्रदेश के दूरस्थ अँचलों में स्थित स्कूलों की निगरानी मुख्यालय स्तर पर बैठकर करने से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की आशा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हैं ।

सशस्त्र सीमा बल में पैरामेडिकल स्टाफ के लिये निकली भर्ती

नई दिल्ली ।।। सशस्त्र सीमा बल में पैरामेडिकल स्टाफ के लिये भर्ती निकली हैं । पदों की जानकारी इस प्रकार हैं।  सीमा सुरक्षा बल ● सब इंस्पेक्टर ( स्टाफ नर्स महिला )  कुल पद 23  ● अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( फार्मासिस्ट ) कुल पद 18 ● असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( ओटी टेक्नीशियन ) कुल पद 02 ● असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( डेंटल टेक्नीशियन ) कुल पद 02 ● असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( रेडियोग्राफर ) कुल पद 08 ● असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( स्टेनोग्राफर ) कुल पद 54 ● प्रधान सिपाही ( मन्त्रालय ) कुल पद 74 आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड पर ही भरे जायेंगे इसके लिये उम्मीदवार  सशस्त्र सीमा बल की वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं । भर्ती से जुड़ी अन्य शर्तों जैसे शेक्षणिक योग्यता, आरक्षण,आवेदन प्रक्रिया आदि के लिये दिनांक 27/08/2018 का रोज़गार और निर्माण या सशस्त्र सीमा बल की उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता हैं ।

कैबिनेट के फैसलों पर भारी आयुष विभाग की लालफीताशाही

भोपाल ।।। वैसे तो लालफीताशाही सरकारी विभागों की पहचान हैं किन्तु जब लालफीताशाही कैबिनेट के फैसलों में हो तो ख़बर बन ही जाती हैं।  स्मरण पत्र जी हां हम बात कर कर रहें हैं कैबिनेट के उन फैसलो की जिन्हें कैबिनेट द्वारा पारित किये हुए महीनों बीत चूके हैं,लेकिन उनकों लागू करने के लिये विभाग किसी ओर सुपर कैबिनेट के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं। ताजा उदाहरण आयुष विभाग का हैं ,विभाग में पदस्थ आयुष कम्पाउण्डर के ग्रैड पे में संशोधन कैबिनेट के फेसले द्वारा  मई 2018 में हुआ था किन्तु इस फैसले का परिपालन अब तक आयुष विभाग द्वारा नहीं किया गया हैं । आयुष कर्मचारी संघठन के प्रांतीयअध्यक्ष श्री गिरीश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कम्पाउण्डरो को राज्य सरकार ने  1900 ग्रैड के स्थान पर 2400 ग्रेड पे देने का निर्णय वित्त विभाग के पत्र क्रमांक f 8 - 1- 15 दिनांक 7 / 06/2018 द्वारा तय किया हैं , अन्य विभाग अपने कर्मचारियों को संशोधित ग्रेड पे का लाभ जुलाई 2018 से दे चुके हैं किन्तु आयुष विभाग ने अब तक अपने कर्मचारियों को संशोधित ग्रेड पे का लाभ नहीं दिया हैं। इस संदर्भ में श्...

अमेज़ॉन पर सबसे सस्ता ग्लूको मीटर

मुम्बई ।।। जी हां आपने सही पढा ,अमेज़ॉन ने सबसे सस्ता ग्लूको मीटर लाकर बाज़ार में बहुत बड़ी हलचल मचा दी है। इस ग्लूको मीटर का नाम है Dr.morepen bg 03 ग्लूको मीटर। इस ग्लूको मीटर की कीमत भी अविश्वसनीय हैं.जी हाँ मित्रों इसकी क़ीमत हैं, मात्र रुपये 572।       साथ ही अमेज़ॉन इसके साथ 25 स्ट्रीप भी उपलब्ध करा रहा हैं । और यदि आप पेमेंट डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो अमेज़ॉन आपकी पहली ख़रीदी पर 100 रुपये का कैशबैक भी देगा ।